Tue. Apr 23rd, 2024
    नरेंन्द्र मोदी और ट्रम्प

    भारतीय प्रधानमंत्री और अमेरिकी राष्ट्रपति के बीच मज़बूत रिश्तों की बात अंतरराष्ट्रीय समुदाय में होती रही है। इसका एक कारण दोनों का राष्ट्रवादी विचारधारा का होना भी हो सकता है।

    डोनाल्ड ट्रम्प के नरेंद्र मोदी को भेजे सन्देश दोनों के मध्य गहरे रिश्ते को बात कबूल करता है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के द्वारा अपने घनिष्ठ मित्र भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए प्यारा सन्देश भिजवाया है।

    सन्देश में उन्होंने कहा कि वह भारत से बेइंतहा मोहब्बत करते हैं और पीएम मोदी को मेरा आभार व्यक्त करना। डोनॉल्ड ट्रम्प के भावनातमक सन्देश के बाद अमेरिकी राजदूत निक्की हैली ने सुषमा स्वराज को गर्मजोशी से गले मिलाया और राष्ट्रपति से मुखातिब करवाया।

    ट्रम्प ने यह सन्देश सुषमा स्वराज के पीएम मोदी द्वारा भेजे गए सन्देश के जवाब में दिया। यह पहली दफा नहीं है जब दोनों देशों के प्रमुखों के रिश्तों को सार्वजानिक किया गया हो। नवंबर 2018 के प्रेस कांफ्रेंस में वाइट हाउस ने कहा था कि डोनाल्ड ट्रम्प भारतीय प्रधानमंत्री को पसंद करते है।

    वाइट हाउस के प्रेस प्रवक्ता ने कहा कि मोदी के साथ डोनाल्ड ट्रम्प रिश्ता मज़बूत है। अमेरिकी राष्ट्रपति कई नेताओ के मुलाकात करते हैं लेकिन नरेंद्र मोदी उनमे से एक है जिनके साथ उनके गहरे सम्बन्ध है।
    फरवरी 2018 में अमेरिका और भारत के बीच समझौते के दौरान भी अमेरिकी अधिकारीयों ने दोनों देशों के प्रमुखों के बीच मज़बूत रिश्ते कि बात कबूल की थी।

    अमेरिकी प्रवक्ता ने कहा कि राष्ट्रपति ट्रम्प कि भारतीय प्रधानमंत्री के साथ प्रगाढ़ सम्बन्ध है। उनकी पुत्री इवांका ट्रम्प ने बीते साल हैदराबाद में खूब आनंद उठाया। ये बढ़ते हुए मज़बूत रिश्ते है।

    हार्ले डैविडसन बाइक के निर्यात पर भारत द्वारा लगाए के टैरिफ़ से नाराज़ डोनाल्ड ट्रम्प ने राज्यपालों की बैठक में कहा था कि वह (नरेंद्र मोदी ) बेहद खूबसूरत व्यक्ति है।

    विदेश मंत्री सुषमा स्वराज संयुक्त राष्ट्र कि 73 वीं बैठक में शिरकत करने न्यूयोर्क गयी हैं।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *