Wed. Jan 22nd, 2025
नवजोत सिंह सिद्धू

पंजाब सरकार में कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने गुरुवार को केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल को एक पत्र लिख कर हाल ही में हुई अमृतसर की घटना से सबक लेते हुए रेलवे ट्रैक पर ऊँची दीवारें व सीसीटीवी कमेरे लगाने के लिए कहा है।

इसी के साथ सिद्धू ने रेल मंत्री को कहा है कि यदि रेलवे पंजाब सरकार कि मदद चाहती है तो पंजाब सरकार रेलवे की पूरी मदद करेगी।

पत्र में उन्होने लिखा है कि राज्य के शहरी इलाकों में ट्रैक के किनारे ऊँची दीवारों की सख्त जरूरत है। इस तरह लोग ट्रैक पर नहीं आ पाएंगे और इन घटनाओं पर रोक लगाई जा सकेगी।

सिद्धू ने अपनी ये माँगें दशहरा वाले दिन अमृतसर में हुए रेल हादसे के बाद रखी हैं। उस हादसे में एक ट्रेन ट्रैक के ऊपर खड़ी भीड़ को रौंदते हुए निकल गयी थी। 19 अक्टूबर को ही इस घटना में 61 लोगों ने अपनी जानें गँवाईं थी।

इसी के साथ सिद्धू ने ट्रैक के किनारे सीसीटीवी कमेरे लगाने का भी आदेश दिया है। जिसके तहत आरपीएफ़ और जीआरपी ट्रैक पर पूरी तरह से नज़र रख सकेंगे।

सिद्धू के अनुसार तकनीक का पूर्ण रूप से इस्तेमाल किया जाये तो इस तरह की घटनाओं में कमी लायी जा सकती है। वहीं सिद्धू ने मुंबई पूना हाइवे पर की गयी फेंसिंग की तर्ज़ पर रेलवे ट्रैक के किनारे भी ऊँची दीवारें खड़ी करने का सुझाव दिया है।

इसी के साथ सिद्धू ने 19 अक्टूबर की घटना में संबन्धित लोको पायलट को घटना के अगले ही दिन क्लीन चिट देने पर भी सवाल उठाया है।

वहीं राज्य में विपक्ष की कुर्सी पर आसीन शिरोमणि अकाली दल ने सिद्धू को कैबिनेट से इस्तीफा देने और उनकी पत्नी पर एफ़आईआर दर्ज करने की मांग की है। अकाली दल के अनुसार सिद्धू की पत्नी उस कार्यक्रम में मुख्य आयोजक थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *