नई दिल्ली, 15 जुलाई (आईएएनएस)| पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिह ने सोमवार को कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू मंत्रालय नहीं चुन सकते। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने सिद्धू का इस्तीफा नहीं देखा है। उन्होंने नसीहत देते हुए कहा कि “कुछ अनुशासन होना चाहिए।”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने यहां पहुंचे अमरिंदर सिह ने उन्होंने कहा कि सिद्धू को बिजली जैसा महत्वपूर्ण विभाग दिया गया था, क्योंकि पंजाब बिजली संकट से जूझ रहा है और उन्हें काम करने मंत्री की हाथों-हाथ जरूरत थी।
गौरतलब है कि सिद्धू ने रविवार को पार्टी नेता राहुल गांधी को अपना इस्तीफा सौंप दिया था।