Sun. Jan 19th, 2025
    जब अभिषेक बच्चन के साथ हो रही 'रोका रस्म' के बारे में नहीं जानती थी ऐश्वर्या राय बच्चन

    कुछ दिनों पहले ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपनी सगाई के दिनों को याद करते हुए बताया था कि वे उस वक़्त फिल्म ‘जोधा अकबर’ की शूटिंग कर रही थी। और उनकी टीम ने उस वक़्त क्या प्रतिक्रिया दी थी जब उन्हें इस बारे में पता चला था। और अब उन्होंने बताया है कि कैसे अभिषेक बच्चन के प्रोपोस करने के बाद ही दोनों का रोका हो गया था।

    सेलेब्रिटी चैट शो “फेमसली फिल्मफेयर सीजन 2” के आने वाले एपिसोड में ऐश रोका वाले दिनों को याद करती दिखाई देंगी। उस पल को याद करते उन्होंने कहा-“उन्होंने प्रोपोस किया जो बेहद अच्छा था। और वह(रोका) वास्तव में जल्दी हो गया। मुझे ये तक नहीं पता था कि रोका जैसी कोई रस्म भी होती है। हम साउथ इंडियन हैं इसलिए हमें नहीं पता था कि रोका होता क्या है और फिर अचानक से उनके घर से मेरे घर पर फ़ोन आया-‘हम आ रहे हैं’ और हमने कहा-‘ठीक है’। फिर मैंने पापा से पूछा तो उन्होंने कहा कि उन्हें अभी एक दिन और लगेगा आने में।”

    “अभिषेक ने कहा कि वो सब आ रहे हैं और रास्ते में हैं। मैं सोचने लगी कि हे भगवान, ये रोका हो रहा है जबकि मेरे पिता शहर से बाहर हैं।”

    उस ज़िन्दगी बदलने वाले पल पर ऐश ने आगे कहा-“माँ यहाँ है, हम यहाँ है। वो सब घर पर आ गए थे और काफी भावुक थे। और मैं यही सोच रही थी कि हे भगवान ये हो रहा है। और अपनी माँ से पूछा कि क्या ये सगाई है। मतलब अभी अभी क्या हुआ?”

    “अभिषेक ने कहा कि घर आ जाओ। फिर हम उनके घर जाते हैं। उस रात पूरे शहर ने आकर हमसे मुलाकात की होगी। उस वक़्त जलसा(बच्चन आवास) में पूरी रात पार्टी हुई थी और मैं सोच रही थी कि अब ये सब क्या हो रहा है। अभिषेक ने हामी भरते हुए कहा कि तुम्हे पता नहीं है अभी तुम्हारे साथ आगे क्या होगा। और मैं बस ऐसी बैठी हुई थी तो हाँ सब कुछ बहुत जल्दी जल्दी हुआ।”

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *