ठीक आज के ही दिन 9 साल पहले, बीजिंग ओलंपिक में भारत को अरसो बाद स्वर्ण पदक से नवाज़ा गया था। भारत की इस जीत के पुरे हकदार, और कोई नहीं भारतीय निशानेबाज़ अभिनव बिंद्रा थे। इस युवा निशानेबाज़ ने भारत को स्वर्ण भेंट कर, भारत का नाम गर्व से और ऊपर कर दिया। आज 9 साल बाद इसी सिलसिले में बिंद्रा अपने ही एक फैन का मज़ाक का पात्र बने। उनके एक फैन ने टॉन्ट मरते हुए कहा कि बिंद्रा का ओलंपिक्स में स्वर्ण जीतना, बस एक तुक्का था। इसी फैन ने आगे यह भी कहा कि बिंद्रा को अगले ओलिंपिक में फिर से स्वर्ण जीत कर, उसे गलत ठहरना होगा।
https://twitter.com/govinda_verma/status/895883528281260032
पर, बिंद्रा ने बड़े ही सहज अंदाज़ में इस मज़ाक को लिया। बिंद्रा को इस ट्रोल पर हंसी भी आयी और उन्होंने इसका जवाब दिया कि पर, कोई उनसे उनका स्वर्ण नहीं ले सकता। बिंद्रा के इस जवाब पर बिंद्रा के इस फैन को अपनी गलती का अहसास भी हुआ। उसने फिर जवाब दिया कि हमें आप पर गर्व है।
Haha. But u can't take it away from me !!! Have a great day.
— Abhinav A. Bindra OLY (@Abhinav_Bindra) August 11, 2017
अभिनव बिंद्रा पहले ऐसे भारतीय है जिसने व्यक्तिगत स्पर्धा में ओलंपिक में भारत को स्वर्ण पदक दिलवाया।