अफगानिस्तान की सेना ने सोमवार को कहा कि घजनी के मध्य पूरी प्रांत से विशेष सरक्षा बल ने तालिबान की कैद से 38 कैदियों को रिहा करवाया है। यह बचाव कार्य तालिबान जेल पर छापेमारी के दौरान हुआ। रविवार की रात को स्पिन क्ले और घाट क्ले के गाँव के बीच अबबंद राज्य में धावा बोला गया था।
रिहा किये गए लोगों में एक वरिष्ठ सुरक्षा सैनिक भी शामिल है। इस अभियान के दौरान 10 चरमपंथियों को मौत के घाट उतार दिया गया, जबकि नौ अन्यों को हिरासत में ले लिया गया है। साथ ही कई विस्फोटक पदार्थो, विस्फोटक वाहनों और चार मोटरसाइकिलों को ध्वस्त कर दिया गया है।
बयान में कहा गया है कि अफगानी सेना के किसी सैनिक को कोई नुकसान नहीं पंहुचा है। अफगानिस्तान की सेना और तालिबान के चरमपंथियों के मध्य संघर्ष जारी है। अफगानिस्तान के शांति के लिए अमेरिका और तालिबान के मध्य वार्ता जारी है और जल्द ही इसका परिणाम भी जारी हो जायेगा।