अफगानिस्तान में तालिबान के आतंकी हमले शांति वार्ता शुरू होने के बावजूद जारी है। तालिबान के लडाकों ने अफगानी सेना की चौकी के नीचे विस्फोटक लगा दिया था, जिसमे पांच सैनकों की मौत हो गयी है। पुलिस विभाग के प्रवक्ता मोहम्मद अशरफ ने कहा कि कंधार के दक्षिणी प्रांत के मैवंड जिले में आतंकी हमले में छह सैनिक बुरी तरह जख्मी हो गए हैं।
तालिबान के प्रवक्ता कुरी युसूफ अहमदी ने कहा कि आतंकी सरकार पर हमला करते रहेंगे और सख्त इस्लामिक कानून को लागू करेंगे। उन्होंने कहा कि तालिबानी लडाकों ने 35 सैनिकों को मार दिया व जख्मिर कर दिया और हथियारों व गोलाबारूद की एक विशाल जगह को तबाह कर दिया गया है।
अफगान सीमा के पश्चिमी प्रांत हेरात में स्थित पैरामिलिट्री बेस पर इटली के सलाहकारों पर नाकाम हमला किया था। 207 ज़फर मिलिट्री कोर्प के कमांडर नूरुल्लाह कादरी ने कहा कि दो हमलावर इटली के सलाहकारों की हत्या के लिए सीमा से घुसपैठ कर रहे थे।
इटली के नागरिकों को सुरक्षित वहां से भेज दिया गया। एक हमलावर को तत्काल मार दिया गया व अन्य को गिरफ्तार का लिया गया था। इटली के सुरक्षा बल नाटो के के अभियान का समर्थन कर रही है, जिसमे चार प्रान्तों में अफगान सैनिकों को प्रशिक्षण, सलाह और सहयोग करना है। इटली के इस अभियान से 895 सैनिक जुड़े हुए हैं।