अफगानिस्तान के हेरात प्रान्त में शनिवार की सुबह एक बच्चे सहित दो लोगो की सड़क के किनारे बम विस्फोट में मौत हो गयी थी और इसमें 14 लोग बुरी तरह जख्मी है। टोलो न्यूज़ के मुताबिक यह वारदात प्रान्त के ओबा जिले में हुई थी। ब्लास्ट के तरीके पर अभी कोई सूचना जारी नहीं की गयी है।
तालिबान सहित किसी भी आतंकी समूह ने इस आतंकी हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। संयुक्त द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक जंग से जूझ रहे इस देश में इस साल के शुरुआत से करीब 1700 नागरिकों की मौत हुई है और तक़रीबन 3430 नागरिक घायल हुए हैं।
इससे परे अफगानी सुरक्षा सेना ने इसी प्रान्त से पांच डॉक्टरों को अपहरणकर्ताओं के हंगुल से रिहा करवाया है। प्रांतीय पुलिस प्रमुख जनरल अमिनल्लाह अमरखैल ने शनिवार को कहा कि बचाव अभियान के दौरान एक अपराधी की मौत हो गयी जबकि दूसरे को चोट लगी है।
अफगानिस्तान नेशनल डिफेन्स एंड सिक्योरिटी फोर्सेज ने गुरूवार को बाल्ख प्रान्त में आतंक रोधी अभियान शुरू किया था जिसमे छह तालिबानी चरमपंथियो सहित एक महत्वपूर्ण तालिबानी कमांडर की मौत हो गयी है।
अफगानिस्तान में 18 वर्ष की जंग से शान्ति के लिए तालिबान के साथ छठी दौर की वार्ता के लिए अमेरिकी अधिकारी दोहा में मौजूद थे। बीते नौ महीनो से दोनों पक्षों के बीच बातचीत का सिलसिला जारी है।