अफगानिस्तान के दक्षिणी शहर कांधार के मतदान केंद्र को आतंकवादियों ने निशाना बनाया है। शिन्जुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, हताहत से सभी भयभीत है। जंग से जूझ रहे देश में अगले राष्ट्रपति के चयन के लिए चुनावी प्रक्रिया का दौर जारी है।
तालिबान ने मतदाताओं को आगामी चुनावी प्रक्रिया से दूरी बनाकर रखने की धमकी दी थी, नहीं तो गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी थी। तालिबान और अमेरिका के बीच अफगानिस्तान में वार्ता का सिलसिला भी खत्म हो गया है और इस वर्ष दो दफा टालने के बाद अफगानी चुनावो का आयोजन किया गया।
अफगानिस्तान में 5371 मतदान केन्द्रों में से 445 मतदान केन्द्रों को बंद कर दिया है लेकिन आंतरिक मंत्रालय ने मतदाताओं को सुरक्षित माहौल मुहैया करने का आश्वासन दिया है।
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने सिलसिलेवार आक्रमक कई ट्वीट किये थे जब तालिबान ने राजधानी काबुल में एक फियादीन हमले को अंजाम दिया था जिसमे एक अमेरिकी सैनिक सहित 12 लोगो की मौत हो गयी थी। यह ट्वीट अफगानी चुनावो से 20 दिन पहले किये गए थे।
न्यूयोर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, चुनावो के शुरूआती परिणामो का खुलासा 17 अक्टूबर के बाद ही किया जायेगा और अंतिम नतीजे 7 नवम्बर को घोषित किये जायेंगे।