पिछले साल एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को बड़ा झटका लगा था जब मशहूर अभिनेत्री रीमा लागू की दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हो गयी थी। उस वक़्त वह केवल 59 साल की थी और टीवी शो ‘नामकरण’ में अहम किरदार निभा रही थी। अपने 37 साल के लम्बे करियर में, अभिनेत्री ने कई फिल्में कर अपने आप को स्थापित कर दिया है। वह आज भी बॉलीवुड की सबसे पसंदीदा माँ हैं। रीमा ने मराठी और हिंदी थिएटर, टीवी और फिल्मो में अपने लिए एक ऊँचा मुकाम हासिल किया था।
आज अभिनेत्री की पहले पुण्यतिथि है और इस अवसर पर, उनके अजीज़ दोस्त और बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर ने अपनी सह-कलाकार को याद किया है। अनुपम ने ट्विटर का सहारा लेकर लिखा-“मुझे रीमा लागू की याद आती है।” दोनों ने साथ में कई सुपरहिट फिल्मो में काम किया है जिसमे ‘जुड़वाँ’, ‘कुछ कुछ होता है’, ‘दीवाना’, ‘हम आपके है कौन’ समेत कई फिल्में शामिल हैं।
I miss #ReemaLagoo.🙏 https://t.co/gmhZfFlLVp
— Anupam Kher (@AnupamPKher) May 17, 2019
1958 में जन्मी रीमा को ‘मैंने प्यार किया’, ‘हम आपके हैं कौन’, ‘कुछ कुछ होता है’, हम साथ साथ हैं’, ‘कल हो ना हो’ जैसी फिल्मो के लिए जाना जाता है। अभिनेत्री ने बॉलीवुड में कई बड़े सितारों की माँ का किरदार निभाया है।