देश में इन दिनों प्रतिष्ठित एरो इंडिया शो को लेकर काफी गरमागरमी देखने को मिल रही है।
इस साल इस शो का 12वा संस्करण है इसको लेकर भारतीय एयर फोर्स अपनी तैयारियों में लग गया है। परन्तु हाल ही में इसको लेकर काफी अटकलें चल रही थी।
हाल ही में देश के प्रतिष्ठित एरो इंडिया शो का आयोजन स्थल बेंगलुरु से बदल कर लखनऊ करने की कवायद चल रही थी परन्तु बेंगलुरु से भारतीय जनता पार्टी के सांसद अनंत कुमार ने साफ़ किया कि फिलहाल रक्षा मंत्रालय की ओर से एरो इंडिया शो के आयोजन स्थल के संबंध में कोई फैसला नहीं किया गया है।
गौरतलब है की कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच दी कुमारस्वामी ने केंद्र सरकार को पत्र लिखकर एरो शो बेंगलुरु में ही कराए जाने की अनुमति मांगी है।
उन्होंने यह भी कहा कि वह पहले भी रक्षामंत्री से इसे शिफ्ट न करने की मांग कर चुके हैं। परन्तु अनंत कुमार ने इन सब अटकलों को खारिज करते हुए साफ़ कर दिया कि ऐरो शो बेंगलुरु में ही होगा।
There is no decision on shifting #AeroIndia 2019 venue out of #Bengaluru to #Lucknow, as clarified by Defence Min officials. I have spoken to @nsitharaman ji, who has confirmed the same
There were similar rumours last time too, which were proved to be unfounded@ANI @PTI_News— Ananthkumar (@AnanthKumar_BJP) August 13, 2018
अपने ट्वीट में अनंत कुमार ने कहा कि, “एरो इंडिया प्रदर्शनी-2019 के आयोजन स्थल को बदलने को लेकर अब तक कोई फैसला नहीं हुआ है। इस मामले को लेकर मैं ने खुद रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण से बात की है और उन्होंने भी इसकी पुष्टि की है। पिछली बार भी इस तरह की अफवाह सामने आई थी, लेकिन बाद में सभी बेकार साबित हुईं।’
इस मामले को आग तब मिली जब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रक्षा मंत्रालय से इस आयोजन को लखनऊ में कराने का अनुरोध किया है।
सीएम के अनुरोध के बाद लखनऊ के एयरफोर्स स्टेशन पर एरो इंडिया शो का आयोजन तय माना जा रहा है। परन्तु आयोजन स्थल को लेकर अब तक रक्षा मंत्रालय की ओर से कोई निर्णय नहीं लिया गया है।