Mon. Dec 23rd, 2024
    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प

    अमेरिका की एक संघीय अदालत ने डोनाल्ड ट्रम्प के प्रशासन को सीएनएन के पत्रकार के प्रमाणपत्र से पाबंदी हटाने के निर्देश दिए और कहा कि व्हाइट हाउस प्रेस प्रमाणपत्र को बहाल करें। सनद हो कि डोनाल्ड ट्रम्प ने सीएनएन के एक पत्रकार जिम अकोस्टा के साथ बहस के बाद व्हाइट हाउस ने पत्रकार का प्रवेश पत्र निरस्त कर दिया था औऱ पाबंदी लगा दी थी।

    अमेरिकी मीडिया के मुताबिक अदालत ने व्हाइट हाउस में प्रवेश के लिए पत्रकार कप अनुमति दे दी है और व्हाइट हाउस के निर्णय पर अस्थायी रोक लगा दी थी। अमेरिका के मीडिया समूहों ने पत्रकार का समर्थन किया है। उनके मुताबिक पत्रकार के प्रवेश पत्र पर पाबंदी लगाने से स्वतंत्र प्रेस की अधिकारों का उल्लंघन हुआ है।

    वांशिगटन ने अदालत में कहा कि अभी यह मालूम नही है कि संशोधन का उल्लंघन हुआ है या नहीं। सीएनएन के वकील ने कहा कि पत्रकार के प्रेस प्रमाण पत्र को रद्द करना अभिव्यक्ति की आज़ादी का उल्लंघन है। अमेरिका के न्याय विभाग के अधिवक्ता ने कहा कि पत्रकार ने प्रेस कांफ्रेंस को बाधित किया था। सीएनएन के पत्रकार ने सात नवंबर को व्हाइट हाउस में डोनाल्ड ट्रम्प की प्रेस वार्ता के दौरान कई सवाल पूछे थे। इससे अमेरीकी राष्ट्रपति नाराज़ हो गए थे।

    डोनाल्ड ट्रम्प ने अमेरिका के पत्रकार को अभद्र और भयावह शख्स कहा था। अमेरिका के राष्ट्रपति ने धमकी देते हुए कहा था कि पत्रकारों को व्हाइट हाउस की गरिमा का ख्याल रखना चाहिए।

    उन्होंने कहा था कि उनके लिए व्हाइट हाउस एक पवित्र स्थल है। जो इसकी गरिमा को भंग करेगा उसका लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *