नई दिल्ली, 22 मई (आईएएनएस)| प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को एक नया पूरक आरोप-पत्र दाखिल किया, जिसमें एक कथित मध्यस्थ सुशेन मोहन गुप्ता को 3,600 करोड़ रुपये के अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलीकॉप्टर सौदा मामले में एक आरोपी बनाया है।
पूरक आरोप-पत्र विशेष न्यायाधीश अरविंद कुमार के समक्ष दाखिल किया गया, जिन्होंने मामले की सुनवाई की तिथि 23 मई तय कर दी।
इस मामले में दाखिल यह पांचवां पूरक आरोप-पत्र था।
एजेंसी ने मामले में दो कंपनियों को भी आरोपी बनाया है।
गुप्ता को 26 मार्च को गिरफ्तार किया गया था।