Thu. Jan 23rd, 2025

    भारतीय जनता पार्टी की रीढ़ की हड्डी कहे जाने वाले राष्ट्रीय सेवक संघ ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के बेटे पर लगे आरोपों पर बयान दिया है। भोपाल में चल रही संघ की बैठक में ये बयान दिया गया है। आरएसएस सह कार्यवाहक दत्तात्रेय होसबोले ने बयान दिया है कि अगर प्रथम दृष्टि में अगर कोई मामला बनता है तो इसकी जांच होनी चाहिए।

    क्या है मामला ?

    भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के बेटे जय शाह को लेकर एक न्यूज़ वेबसाइट ने दावा किया है कि जय शाह की कम्पनी का टर्नओवर वर्ष 2014-15 में 50000 रूपये था जो 2015-16 में बढ़कर 80 करोड़ हो गया। इस मामले में बीजेपी ने किसी भी गड़बड़ी से इनकार किया है, वही जय शाह ने इस वेबसाइट पर 100 करोड़ का मानहानि मुक़दमा किया है। इस मामले को लेकर कांग्रेस सहित विपक्षी दल काफी आक्रामक हो चुके है। राहुल गाँधी ने इसे लेकर पुरे गुजरात के दौरे पर खूब हमला किया है।

    कार्रवाई होनी चाहिए : होसबोले

    आरएसएस के सहकार्यवाहक दत्तात्रेय होसबोले ने जय शाह मामले में अपनी राय रखते हुए कहा कि किसी पर भी भ्रष्टाचार के आरोप लगते है तो उस पर जांच आवश्यक है, और वो होनी चाहिए, इस मामले में जो कार्रवाई बनती है वो होनी चाहिए। आगे बोलते हुए दत्तात्रेय होसबोले ने कहा कि आगे आरोप प्रथम दृष्टया सिद्ध होने पर ही लगा सकते है।

    केरल को लेकर भी बोले दत्तात्रेय

    राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सहकार्यवाहक दत्तात्रेय ने केरल की लेफ्ट सरकार को निशाना बनाते हुए कहा कि जो हमसे विचारधारा की लड़ाई में हार गए, वो हम पर केरल में हमला कर रहे है। दत्तात्रेय ने आगे बताया कि देश अभी बेहद नाजुक हालात से गुजर रहा है, इसे जनतंत्र में बने रहना होगा, लोकतंत्र में बहस होना काफी जरुरी है।

    आरएसएस के बारे में भी बताया

    दत्तात्रेय ने आरएसएस के भोपाल में हो रहे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय रयकारी मंडल की बैठक में आगे बात करते हुए कहा कि संघ प्रमुख मोहन भागवत द्वारा दी हुई दशहरा स्पीच हमारी पॉलिसी स्टेटमेंट है और हमारी इस पॉलिसी पर हमें अच्छा फीडबैक मिला। देश के हालात पर बोलते हुए होसबोले ने कहा कि देश गंभीर अवस्था से गुज़र रहा है, इसीलिए जरुरी है की लोग अपने विचार रखे। संघ के बारे में बताते हुए दत्तात्रेय ने कहा कि एक साल में करीब 30470 दैनिक शाखा और 15423 साप्ताहिक शाखा लगाई जा रही है।

    अपनी वेबसाइट के बारे में जानकारी देते हुए आरएसएस के सहकार्यवाहक ने कहा कि हमने लोगो के आरएसएस से जुड़ने के लिए वेबसाइट पर कैंपेन चलाया, अभी तक देशभर से 71800 लोगो ने हमारे साथ जुड़ने की इच्छा जाहिर की है। पुराना आंकड़ा बताते हुए उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष के मुकाबले ये 52 फीसदी ज्यादा है।

    आगे होने वाली बैठक के बारे में बताया

    आरएसएस की बैठक में देशभर से 11 क्षेत्रो और 42 प्रांतो से लगभग आरएसएस के 300 प्रतिनिधियों के जुड़ने की उम्मीद है, इस बैठक में संघ में कितना विस्तार हुआ और कितने विषयो पर कार्य किया गया इन मुद्दों पर चर्चा होगी।

    आरएसएस की जो बैठक होने जा रही है उस बैठक में अलग अलग क्षेत्रो में शिक्षा में मातृभाषा का उपयोग, संस्कृति सरंक्षण, हिंदुत्व, आदिवासी कल्याण, जैविक खेती, युवाओ को रोजगार और स्वरोजगार के बारे में बात की जाएगी।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *