Thu. Jan 23rd, 2025
    अखिलेश यादव

    सपा अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने दावा किया कि भाजपा लोकसभा चुनाव के पहले ही दौर में बाहर हो गई हैं।

    अखिलेश ने कहा कि हमने भाजपा को पहले चरण के चुनाव में बाहर कर दिया हैं। लोगों ने महागठबंधन के पक्ष में भारी मतदान किया हैं। हमें उम्मीद हैं कि दूसरे चरण के मतदान में जनता महागठबंधन का इससे अधिक समर्थन करेगी।

    पूर्व मुख्यमंत्री ने भाजपा पर समाज में घृणा फैलाने का आरोप लगाते हुए कहा कि हमें भाजपा को समाज ने घृणा फैलाने से रोकना चाहिए। हम इन चुनावों में चौकीदार का पद छीनना होगा।

    अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अनुसूचित जातियों के अधिकार छीनने का दोषी बताया। वही योगी आदित्यनाथ को राज्य का बाबा मुख्यमंत्री कह कर बुलाया। अखिलेश ने कहा बाबा मुख्यमंत्री का कहना हैं कि मुठभेड के द्वारा कानून व्यवस्था की स्थिती को सुधारा जा सकता हैं जबकि सुमित गुज्जर के हत्यारों की गिरफ्तारी को गलत ठहराया।

    उन्होंने आगे कहा कि महागठबंधन देश को एक नया प्रधानमंत्री देना चाहता हैं। यह महागठबंधन एक बड़े बदलाव को लाएगा।

    अखिलेश ने कहा, हमारे पास वोट हैं और उनके पास नोट हैं तो उनको विजेता बनाए जिनके पास वोट हैं।

    उत्तर प्रदेश की सभी 80 लोकसभा सीटों पर चुनाव 11 अप्रैल से शुरू हुए सातों चरणों में जारी रहेगा। चुनाव के नतीजे 23 मई को घोषित किए जाएंगे।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *