Wed. Jan 22nd, 2025
    अंडर 19 विश्वकप भारत ऑस्ट्रेलिया

    भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) की तरफ से 2018 में होने वाले अंडर 19 विश्वकप के लिए भारतीय टीम और कप्तान की घोषणा कर दी गई है। टीम के नेतृत्व की जिम्मेदारी इस बार मुम्बई के करिश्माई बल्लेबाज़ पार्थिव शाह को दी गई है, वहीं शुभम गिल को उपकप्तान बनाया गया है। आपको बता दें अंडर 19 विश्वकप 13 जनवरी से आरम्भ होकर 3 फरवरी तक चलेगा, जिसका आयोजन न्यूज़ीलैण्ड में किया जा रहा है। जूनियर विश्वकप का खिताब भारत तीन बार अपने नाम कर चुका है।

    भारत की अंडर 19 विश्वकप के लिए टीम कुछ इस प्रकार है :

    भारतीय टीम : पृथ्वी शॉ (कप्तान), शुभम गिल (उपकप्तान), मनोज कार्ला, हिमांशु राना, अभिषेक शर्मा, रियान पराग, आर्यन जुयाल (विकेटकीपर), हर्विक देसाई (विकेटकीपर), शिवम मावी, कमलेश नागाकोट्टी, इशान पोरेल, अर्शदीप सिंह, अनुकूल रॉय, शिवा सिंह और पंकज यादव।

    इसके साथ ओम भोंसले, राहुल चहर, निनाद राठवा, उर्विल पटेल और आदित्य ठाकरे को स्टैंडबाई के तौर पर टीम में रखा गया है।

    गौरतलब है कि भारत तीन बार यह विश्वकप जीत चूका है जिसमे मोहम्मद कैफ की कप्तानी (2000) में, विराट कोहली (2008) की और 2012 में तीन बार की खिताब विजेता ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्मुक्त चंद की कप्तानी में।