Thu. Mar 28th, 2024
    भारत और श्रीलंका टेस्ट

    दिल्ली के फिरोज़शाह कोटला मैदान में चल रहे भारत और श्रीलंका टेस्ट श्रंखला के तीसरे टेस्ट मैच में भारत के 536 रनों का जवाब देने उतरी श्रीलंकाई टीम अपनी पहली पारी में 356-9 (130) बनाकर अभी भी खेल में बनी हुई है। आज श्रीलंका की ओर से पहली बार जीत के लिए संघर्ष देखने को मिला, श्रीलंका की तरफ से पूर्व कप्तान एंजेलो मैथ्यूस (111) और कप्तान दिनेश चांदीमल (147) ने शतकीय पारी खेली और श्रीलंका की लाज बचाई, आपको बता दें कप्तान चांदीमल अभी भी दिन खत्म होने पर नाबाद 147 रन बनाकर क्रीज़ पर बने हुए है।

    दरअसल, भारत का जवाब देने मैदान में उत्तरी श्रीलंकाई टीम की शुरुवात बेहद ही ख़राब रही, पहले सलामी बल्लेबाज़ दिमुथ करुणारत्ने (0) पारी की पहली ही गेंद पर गेंदबाज़ मुहम्मद शमी की गेंद पर अपना विकेट गवां बैठे और उसके बाद नंबर तीन के बल्लेबाज़ धनञ्जय डी सिल्वा (1) कुछ गेंद खेलकर गेंदबाज़ इशांत शर्मा को अपना विकेट सौंप कर पविलियन चले गए, इस तरह श्रीलंका का स्कोर 14-2 हो गया। इसके बाद कप्तान चांदीमल और मध्यक्रम बल्लेबाज़ मैथ्यूस ने श्रीलंका की बागडोर को संभाला और उसे दिशा दी, जिसका परिणाम है कि श्रीलंका आज इस स्तिथि में पहुंच पाया है और खेल में बना हुआ है।

    अगर बात करें आज भारतीय गेंदबाज़ों की तो सब ने कमाल का प्रदर्शन किया है, तेज़ गेंदबाज़ इशांत शर्मा और मुहम्मद शमी ने 2-2 विकेट अपने नाम किए, वही बात करें फिरकी गेंदबाज़ों की तो जडेजा और आश्विन भी अपना कमाल दिखाने में सफल रहे, जडेजा ने सबसे किफायती रहकर दो विकेट झटके, वही आश्विन ने 3 बल्लेबाज़ों का शिकार किया।