Thu. Jan 23rd, 2025
    अंडर 19 विश्वकप भारत ऑस्ट्रेलिया

    पृथ्वी शॉ के नेतृत्व वाली टीम इंडिया का आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले में सामना मंगलवार को पाकिस्तान से होगा। ये मुकाबला भारतीय समयानुसार तड़के 3 बजे शुरू होगा। ये मैच न्यूजीलैंड के क्राइस्ट चर्च के हेग्ले ओवल मैदान में खेला जाएगा।

    आपको बता दें की भारत ने क्वार्टरफाइनल मुकाबले में बांग्लादेश को 131 रनों से शिकस्त देकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। भारत ने सभी मैच जीतकर सेमीफाइनल में पहुंची है. वहीं पाकिस्तान को अपने पहले ही मुकाबले में अफगानिस्तान जैसी टीम से हार का सामना करना प़ड़ा।

    अंडर-19 स्तर पर अभी तक भारत और पाकिस्तान के बीच हुए सभी मैचों में भारत ने 12 में जीत दर्ज की हैं वहीं पाकिस्तान  ने 8 मैच जीतने में कामयाब रहा है। पिछली बार दोनों टीमें 2014 अंडर-19 विश्व कप में आमने-समाने थीं। भारत ने उस मैच में 40 रनों से जीत दर्ज की थी।

    अगर भारत की तरफ से बल्लेबाजी की बात करें तो सबकी निगाहें शुभमन गिल पर रहेंगी, जिन्होंने इस वर्ल्ड कप के सभी मैचों में 50 से अधिक का स्कोर बनाया हैं। भारतीय गेंदबाजी की बात करें तो भार अनूकुल रॉय के कंधों पर होगा, जिन्होंने अब तक टूर्नामेंट के 4 मैचों में सबसे ज्यादा 11 विकेट झटके हैं।

    वहीं पाकिस्तान की बात करें तो बल्लेबाजी का दारोमदार रोहेल नजीर और अली जरयाब आसिफ के कंधों पर होगा जबकि गेंदबाजी में सबकी नजरें तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी पर टिकी होंगी।

    भारतीय टीम:

    पृथ्वी शॉ (कप्तान), शुभम गिल, आर्यन जुयाल, अभिषेक शर्मा, अर्शदीप सिंह, हार्विक देसाई, मनजोत कालरा, कमलेश नागरकोटी, पंकज यादव, रियान पराग, ईशान पोरेल, हिमांशु राणा, अनुकूल राय, शिवम मावी, शिवा सिंह।

    पाकिस्तान टीम:

    हसन खान (कप्तान), रोहेल नजीर, मोहम्मद अली खान, अली जरियाब, अम्माद आलम, अर्शद इकबाल, इमरान शाह, मोहम्मद मोहसिन खान, मोहम्मद मूसा, मोहम्मद जैद, मुनीर रियाज, साद खान, शाहीन अफरीदी, सुलेमान शफकत, मोहम्मद ताहा।