Thu. Apr 25th, 2024
    सुरेश रैना

    घरेलू क्रिकेट में धूम मचाने के बाद सुरेश रैना ने भारतीय चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी तरफ खींचने में कामयाबी हासिल कर ही ली। नतीजतन, सुरेश रैना का नाम उन खिलाड़ियों में शामिल है जो आगामी तीन टी20 मैचों की सिरीज़ में भारत का प्रतिनिधित्व करते नज़र आएंगे। दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर गई भारतीय टेस्ट टीम में रैना को उनकी खराब फॉर्म के चलते शामिल नहीं किया गया था, मगर सुरेश रैना ने हाल ही में हुई सईद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बंगाल के खिलाफ शतक जड़ कर अपनी वापसी का धमाकेदार ऐलान कर दिया था। सुरेश रैना चाहें लंबे समय तक होने वाले टेस्ट मैचों में नहीं चलें, मगर वे छोटे प्रारूप के मैचों में निस्संदेह ही सर्वश्रेष्ठ भारतीय बल्लेबाजों में से एक माने जाते हैं।

    रैना ने अपना अंतिम अंतरराष्ट्रीय मैच फ़रवरी 2017 में इंग्लैंड के विरुद्ध खेला था, मगर सईद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उन्होंने 9 मैचों में ताबड़तोड़ 314 रन बनाए जिनमें उनका शतक भी शामिल है। इसी बात का इनाम चयन समिति ने रैना को देते हुए उन्हें टीम में वापस ला कर दिया है। यहां इस बात पर ध्यान दिया जाना चाहिये कि रैना ने टीम में शामिल होने के लिए यो यो फिटनेस टेस्ट भी पास किया था, आशा करते हैं कि वे अपनी वर्तमान फॉर्म आगे बढ़ाते हुए भारत को आगे आने वाले मैचों में जीत दिलाएंगे।

    सुरेश रैना के साथ साथ टीम में वापसी कर रहे हैं आल राउंडर अक्षर पटेल और तेज़ गेंदबाज़ शरदुल ठाकुर, जो भारत की उस टीम में नहीं थे जिसका मुकाबला श्रीलंका से हुआ था। ताज़ा समाप्त हुई टेस्ट सिरीज़ में भारतीय तेज़ गेंदबाज़ों का प्रदर्शन देख कर टीम में एक और पेसर को शामिल करना एक अच्छा निर्णय साबित हो सकता है क्योंकि अब तक का सबसे सफलतम गेंदबाज़ी प्रदर्शन इन तीन टेस्ट मैचों में भारतीय गेंदबाजों की तरफ से देखने मिला था। दूसरी तरफ हार्दिक पांड्या की वर्तमान फॉर्म खराब चलते हुए टीम में एक और आल राउंडर होने से टीम को मजबूती मिलेगी।

    टी 20 सिरीज़ का विवरण कुछ इस प्रकार है- विराट कोहली (कप्तान), महेंद्र सिंह धोनी(विकेटकीपर), रोहित शर्मा(उपकप्तान), के एल राहुल, शिखर धवन, सुरेश रैना, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, मनीष पांडे, अक्षर पटेल, यजुवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, शरदुल ठाकुर, जयदेव उनादकट।