Mon. Dec 23rd, 2024
    अंडर-19 एशिया कप

    क्रिकेट को आरम्भ से ही अनिश्चिताओं का खेल कहा गया है क्यूंकि इस खेल में कब पासा पलट जाए यह तो शायद खेलने वाला भी नहीं जानता है। और कुछ ऐसा ही देखने को मिला हमे भारत और नेपाल के बीच खेले गए अंडर 19 एशिया कप के एक मैच में, जहाँ क्रिकेट जगत में कमज़ोर टीमों की गिनती में शुमार होने वाली नेपाल टीम ने अपने स्वाभाव से पैरे खेल दिखाते हुए पूर्व एशिया कप खिताब विजेता भारत को एक मैच में चारों खानो चित कर दिया है।

    दरअसल, मलेशिया में चल रहे अंडर-19 एशिया कप में एक बड़ा उलटफेर देखने को मिला है जो शायद सबकी कल्पना के परे था। लीग राउंड में खेलते हुए नेपाल टीम ने अपने कप्तान दीपेंद्र सिंह के ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत अंडर-19 एशिया कप वनडे क्रिकेट टूर्नामेंट में राहुल द्रविड़ की नेतृत्व में खेल रही भारतीय टीम को 19 रन से हरा सभी समीकरणों को ही पलट के रख दिया है।

    नेपाल के कप्तान दीपेंद्र सिंह ने शानदार ऑलराउंड खेल दिखाते हुए 88 रन का अहम् योगदान दिया जिसके बदौलत नेपाल ने निर्धारित 50 ओवर में आठ विकेट पर 185 रन बनाए, वहीं बल्लेबाज़ जितेंद्र सिंह ठाकुरी ने भी 33 रनों का योगदान दिया। दीपेंद्र ने इसके बाद गेंदबाजी में भी अपना दमखम दिखाते हुए 39 रन देकर चार विकेट चटकाए जिससे भारतीय टीम 48.1 ओवर में ही 166 रन पर ढेर हो गई और उसे नेपाल के हाथो 19 रन से शिकश्त का सामना करना पड़ा।

    भारत की ओर से बल्लेबाज़ी करने उत्तरी सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए एक अच्छी शुरुवात करते हुए 65 रन की अर्धशतकीय साझेदारी से आधार बनाया, लेकिन कुछ समय बाद हिमांशु 46 रन बनाकर आउट हो गए और नवजोत भी केवल 33 रनों का ही योगदान दें सके, जिसके बाद पूरी भारतीय टीम ताश के पत्तों की तरह खिंड गई।