Sat. Apr 20th, 2024
    पंकज आडवाणी

    भारत के दिगज्ज खिलाड़ी पंकज आडवाणी ने 12 नवंबर रविवार को क़तर की राजधानी दोहा में चल रहे विश्व बिलियर्ड्स चैंपियनशिप में उन्होंने इंग्लैंड के अपने चिर प्रतिद्वंद्वी माइक रसेल को हराकर अपने करियर का 17वां वर्ल्ड बिलियर्ड्स चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया।

    आपको बता दें खिताब जीतने के बाद पंकज आडवाणी ने अपनी खुशी ज़ाहिर करते हुए ट्विटर पर ट्वीट किया कि “अपना 17वां विश्व खिताब साल 2017 में जीतकर काफी खुशी हो रही है”।

    आपको शायद पता ना हो लेकिन पंकज आडवाणी भारत की ओर से किसी भी खेल में सर्वाधिक विश्व खिताब जीतने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने सेमीफाइनल में हमवतन रूपेश शाह को 5-2 से मात देकर विश्व बिलियर्ड्स चैंपियनशिप के फाइनल में प्रवेश किया था, जहाँ उन्होंने अपना शानदार खेल और अनुभव दिखाते हुए अपने विरोधी माइक रसेल को शिकश्त देकर एक बार फिर से इतिहास रच दिया।

    फाइनल मुकाबले में आडवाणी ने रसेल को 6-2 (0-155, 150-128, 92-151, 151-0, 151-6, 151-0, 150-58, 150-21) से हराया।

    दरअसल, पंकज आडवाणी ने अपना पहला पेशेवर बिलियर्ड्स विश्व खिताब वर्ष 2008 मे जीता था। वे इससे पहले एमेच्योर विश्व बिलियर्ड्स और स्नूकर चैंपियनशिप जीत चुके थे।

    पंकज आडवाणी ने वर्ष 2006 में दोहा में हुए एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीता। पंकज आडवाणी ने वर्ष 2008 में नौ बार के चैंपियन मार्क रसेल को हराकर विश्व पेशेवर बिलियर्ड्स चैंपियनशिप की प्रतियोगिता जीती।।