फ़ोर्ब्स द्वारा सबसे भ्र्ष्ट देशो की लिस्ट जारी हुई है, जिसमें भारत ने पहला स्थान प्राप्त किया है। इस लिस्ट की मानें तो भारत एशिया में सबसे भ्र्ष्ट देश है। मार्च 2017 में आयी लिस्ट में भारत पहले नंबर पर, और पड़ौसी मुल्क पाकिस्तान चौथे नंबर पर है। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर वियतनाम, तीसरे नंबर पर थाईलैंड, चौथे पर पाकिस्तान और पांचवे स्थान पर म्यांमार है।
Asia's most corrupt countries:
1. India
2. Vietnam
3. Thailandhttps://t.co/7AoKtLHE79 pic.twitter.com/vKTSKofZe3— Forbes (@Forbes) September 1, 2017
इस रिपोर्ट में लिखा है कि ट्रांसपैरेंसी इंटरनेशनल के 18 महीने के सर्वेक्षण से ये रिपोर्ट तैयार की गई। इसमें कहा है कि अभी बहुत कुछ होना बाकी है। फ़ोर्ब्स ने कहा है की भारत में छह में से पांच जगहों पर रिश्वत बिना काम नहीं चलता है। सर्वेक्षण निम्न जगहों जैसे स्कूल, पुलिस, अस्पताल ,आईडी दस्तावेज और उप्योगिता सुविधाओं के ऑफिस में किया गया, इनमे आधे से ज्यादा जगह बिना रिश्वत काम नहीं किया जाता है।
फ़ोर्ब्स के ट्वीट को ट्वीट करते हुए डॉ. कुमार विश्वास ने कटाक्ष किया जिसमें उन्होंने लिखा है कि पहले ही कहा था कि नंबर वन बना दूंगा। इस ट्वीट से किये गए पीएम मोदी पर वार को साफ़ तौर पर देखा जा सकता है।
पहले ही कहा था "नॉ वन बना दूँगा" बना दिया???????? https://t.co/NBQVLNMhld
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) September 1, 2017