इंस्टाग्राम के संस्थापक केविन सिस्ट्रोम और माइक क्रीजर अब फेसबुक का हिस्सा नहीं होंगे। फेसबुक के संस्थापक मार्क ज़करबर्ग से हुए मतभेदों के बाद दोनों ने एक साथ फेसबुक छोड़ने का फैसला ले लिया है।
2012 में फेसबुक द्वारा इंस्ट्राग्राम के अधिग्रहण के बाद भी केविन और माइक इंस्टाग्राम में बने रहते हुए फेसबुक का हिस्सा बने हुए थे। कहा जा रहा है कि उनका ये फैसला मार्क ज़ुकरबर्ग के रोजाना के दख़ल से तंग होने के बाद आया है।
माना जा रहा है कि इन दोनों के अलग होने के बाद अब फेसबुक इंस्टाग्राम को पूरी तरह से अपने हित
में उपयोग करेगी।
विश्व भर में इंस्टाग्राम के एक अरब से भी ज्यादा यूजर हैं। इंस्टाग्राम एक फोटो शेयरिंग एप है, जिससे फेसबुक को काफी राजस्व मिल रहा है।
ज़ुकरबर्ग ने एक बार कहा था कि “केविन और माइक बहुत ही उम्दा प्रोडक्ट लीडर हैं, इंस्टाग्राम इसी का नतीज़ा है, हम सभी ने पिछले छः सालों में उनसे बहुत कुछ सीखा है।”
हालाँकि न्यूयार्क टाइम्स ने सबसे पहले ये खबर प्रकाशित की थी, जिसमे बताया गया था कि केविन और माइक ने एक ब्लॉग के जरिये अपने फेसबुक से अलग होने की बात कही थी, तब फेसबुक ने इसपर किसी भी तरह की टिपण्णी करने से मना कर दिया था।
आपको बताते चलें कि केविन और माइक ने फेसबुक से इंस्टाग्राम का सौदा 715 मिलियन अमरिकी डॉलर में किया था। जिससे अब फेसबुक को एक बहुत बड़ा हिस्सा राजस्व के रूप में हर साल मिल रहा है।
केविन ने इंस्टाग्राम पोस्ट पर ये जाहिर किया है कि वो जल्द ही किसी नए प्रोडक्ट पर काम शुरू कर सकते हैं।
इसी के साथ ही बीते एक साल में फेसबुक ने अपने बहुत से उच्च अधिकारियों को खो दिया है। इंस्टाग्राम के संस्थापकों के फेसबुक छोड़ने से पहले व्हाट्सएप्प के संस्थापक ब्रायन एक्शन व जैन कौम ने भी फेसबुक को अलविदा कह दिया था। उनके फेसबुक छोड़ने का कारण भी मार्क ज़ुकरबर्ग को ही बताया जा रहा था।