Fri. Sep 13th, 2024
    नेहा काकर हिमांश कोहली

    ज़िन्दगी अपने प्यार के बिना गुज़ारना बड़ा ही दुखदाई होता है। नेहा कक्कर और हिमांश कोहली अभी ऐसे ही हालातों से गुज़र रहे हैं। जी हाँ आपके फेवरिट कपल नेहा और हिमांश का ब्रेकअप हो गया है।

    यह प्रेमी जोड़ा जो हर वक्त एक साथ नज़र आता था, सोशल मीडिया पर एक दुसरे को अनफॉलो कर चुका है और नेहा ने अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट से दोनों की कई तस्वीरें डिलीट भी कर दी हैं। तीन महीने पहले नेहा कक्कर और हिमांश कोहली ने ‘इंडियन आइडल’ के सेट पर अपने अफेयर की बातों को स्वीकार था।

    नेहा ने हिमांश के बारे में कहा था कि, “भविष्य में यदि मैं कभी शादी क बारे में सोचूंगी तो वह मेरे दिमाग में जरूर होगा।” इस पर हिमांश ने कहा था कि, “मैं तुम्हारे इन शब्दों का इंतज़ार कर रहा था।”

    https://www.instagram.com/p/BhlY6n3FSFD/

    इस कार्यक्रम का प्रोमो विडियो इन्स्टाग्राम पर शेयर करते हुए हिमांश ने लिखा था कि, “कुछ फीलिंग्स को बताने की जरूरत नहीं होती। वह बस आँखों में दिख जाती है। मेरे शब्द मेरी भावनाओं के आगे कुछ भी नहीं हैं। धन्यवाद ‘इंडियन आइडल’ मुझे दुनिया के सामने ये कहने का मौका देने के लिए।

    नेहा और हिमांश के ब्रेकअप के बाद इंडियन आइडल के सेट पर नेहा रो पड़ीं थीं। सूत्रों के मुताबिक़ नेहा इस समय ज़िन्दगी के कठिन दौर से गुज़र रही हैं। कार्यक्रम के दौरान जब एक प्रतिभागी ने भावुक कर देने वाला गाना गाया तो नेहा रो पड़ीं थीं।

    सूत्र ने कहा कि, “जब वह सेट पर आई थीं तो अच्छा महसूस नहीं कर रही थीं। साधारणतः वह बहुत हंसमुख और चुलबुली हैं। पर कल ऐसा नहीं था। टीम ने कई री-टेक लिए थे और नेहा अपनी भावनाओं को लेकर परेशान थीं। उन्होंने बाद में शूटिंग थोड़े समय के लिए रोक दी थी।”

    12 दिसम्बर को नेहा कक्कर ने अपने इन्स्टाग्राम पर कुछ चीजें भी लिखीं थीं जिससे उनके ब्रेकअप के बारे में अनुमान लगाया जा सकता है। दोनों का प्यार फ़िल्म ‘यारियाँ’ के सेट पर पनपा था जिसमें हिमांश की मुख्य भूमिका थी और नेहा ने फ़िल्म का एक गाना गाया था।

    https://www.instagram.com/p/Bn_N0xWjjRs/

    हिमांश कोहली और नेहा कक्कर को फ़िल्म की निर्देशक दिव्या खोसला कुमार ने मिलवाया था। बाद में दोनों ने एक म्यूजिक विडियो भी किया था।

    यह भी पढ़ें: आलिया भट्ट को अपने परिवार के व्हाट्सएप्प ग्रुप में शामिल किया रणबीर कपूर ने

    By साक्षी सिंह

    Writer, Theatre Artist and Bellydancer

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *