Tue. Dec 24th, 2024

    ‘कसौटी ज़िन्दगी के’ की कोमोलिका यानि हिना खान ख़ुशी से फूली नहीं समा रही हैं जबसे उनके बॉयफ्रेंड रॉकी जैस्वाल भारत लौटे हैं। रॉकी कुछ दिन पहले अपनी आगामी फिल्म के लिए लंदन गए थे और स्केड्यूल पूरा करके हाल ही में भारत लौटे हैं। हिना उनके घर आने से बेहद खुश हैं और उनके स्वागत के लिए एक मिठाई तैयार की है।

    टीवी इंडस्ट्री की सबसे मशहूर जोड़ी में से एक हिना-रॉकी ने इंस्टाग्राम पर भी पोस्ट साझा किये हैं। उन्होंने बताया कि वह कैसे अपने पार्टनर से मिलने के लिए बेताब थे। जब रॉकी ने हिना को टैग करते हुए लिखा कि वह उनके पास आ रहे हैं तो हिना ने जवाब दिया कि वह उनसे मिलने के लिए मर रही हैं।

    hina khan

    hina khan story

    इतना ही नहीं, हिना ने उस मिठाई की तस्वीर भी पोस्ट की जो शायद उन्होंने ही अपने हाथों से रॉकी के लिए बनाई है।

    hina khan desssert

    दोनों की जोड़ी टीवी इंडस्ट्री में बहुत मशहूर है। दोनों एक-दूसरे को ख़ास महसूस कराने का एक भी मौका नहीं छोड़ते। जब हिना टीवी रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ में नज़र आई थी तो वहां उन्हें कई बार नकारात्मकता का सामना करना पड़ा था और तब भी उनके बॉयफ्रेंड शुरू से लेकर आखिरी तक अपने प्यार का समर्थन करते रहे। जब रॉकी लन्दन गए थे तो, यह रिश्ता क्या कहलाता है अभिनेत्री भी कई ऐसी तसवीरें और विडियो साझा करती थी ये कहते हुए कि वह उन्हें कितना याद कर रही हैं और उनके वापस करने का इंतज़ार कर रही हैं।

    hina-rocky

    rocky-hina

    hina aka komolika

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *