Thu. Dec 19th, 2024
    हिना खान ने जिम में पसीना बहाने के बाद, साझा किया वर्कआउट के बाद का ग्लो

    एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में काम करना इतना आसान काम नहीं है। इतनी दौलत और शोहरत के पीछे, कलाकारों की कड़ी मेहनत होती है जो उन्हें इस मुकाम तक ले जाती है। टीवी अभिनेताओं के लिए दिन बहुत थकाऊ होता है क्योंकि वह 14-15 घंटे दिन के नॉन-स्टॉप काम करते हैं और इसलिए उनका फिट रहना बहुत जरुरी है। अभिनय करने के साथ साथ, अभिनेता अपनी बॉडी और त्वचा का भी ध्यान रखते हैं और घंटों जिम में बिताते हैं।

    कांन्स में अपना जलवा बिखेरने वाली अभिनेत्री हिना खान (Hina Khan) को वर्कआउट करना बहुत पसंद है और वह किसी भी अवसर पर जिम जाने से नहीं चूकती। सोशल मीडिया उनकी जिम की तस्वीरो और वीडियो से भरा हुआ है और वह भी अपने फैंस को नियमित रूप से व्यायाम करने के लिए प्रेरित करना नहीं भूलती। ऐसी उन्होंने सुबह सुबह इंस्टाग्राम स्टोरीज पर कई वीडियो पोस्ट की है जिसमे वह जिम में पसीना बहाती दिखाई दे रही हैं।

    https://www.instagram.com/p/ByzjAOBBWG3/?utm_source=ig_web_copy_link

    कल फादर्स डे मनाने के बाद, हिना जिम जाकर बेहद खुश नज़र आ रही थी। लेकिन सबसे ज्यादा आकृषक था उनका जिम में वर्कआउट करने के बाद का ग्लो। अभिनेत्री ने अपने सोशल मीडिया पर एक वर्कआउट के बाद की एक तस्वीर साझा की जिसमे उनका चेहरा ग्लो कर रहा है। देखिये-

    hina khan

    हाल ही में हिना ने फैंस के प्रति अपना आभार व्यक्त किया जब उनके दूसरे कांन्स लुक से प्रेरित एक गुड़िया बनाई गयी। अभिनेत्री ने गुड़िया की तस्वीर साझा करते हुए लिखा था कि उनके पास कुछ भी कहने के लिए शब्द नहीं है। इतना ही नहीं, उनके ऊपर पहले भी एक गुड़िया का निर्माण हो चूका है।

    hina doll

    वह एकता कपूर के शो ‘कसौटी ज़िन्दगी के’ में विलन कोमोलिका का किरदार निभाती हैं जिनकी ख़ूबसूरती और फैशन सेंस के सब कायल होते हैं। उनके कोमोलिका के लुक को दर्शको द्वारा बहुत पसंद किया था और इसलिए इस पर एक गुड़िया का भी निर्माण हुआ।

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *