Sat. Jan 4th, 2025

    इसमें कोई दो राय नहीं हैं कि एकता कपूर का शो ‘कसौटी ज़िन्दगी की‘ को दर्शको का बहुत प्यार मिला और इतने सालों तक सफलतापूर्वक चलने के बाद वह आइकोनिक बन गया। अब इतने सालों बाद, एकता फिर शो का दूसरा सीजन लेकर आई है जिसमे किरदार और उनके नाम वही हैं बस उसे निभाने वाले अभिनेता बदल गए हैं। पहले सीजन की तरह, इस सीजन को भी दर्शको का बहुत प्यार मिल रहा है।

    शो के किरदारों का क्रेज दर्शको के बीच इतना बढ़ गया है कि अब बाज़ार में उनकी गुड़िया भी आने लगी है। शो के तीन किरदार- कोमोलिका, प्रेरणा और निवेदिता की गुड़िया बिलकुल उनकी हमशकल जैसी लग रही हैं। गुड़िया ने उन्ही के जैसे कपड़े उन्ही के स्टाइल में पहने हैं।

    पहली गुड़िया है सीरियल की विलन कोमोलिका की। ये किरदार ‘यह रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम हिना खान निभाती हैं। कोमोलिका की तरह ये गुड़िया भी एकदम पटाखा लग रही है। ये जितनी स्टाइलिश है, उतनी ही प्यारी भी। हिना खान ने भी अपने इंस्टाग्राम पर इसकी तस्वीर अपनी स्टोरी पर साझा की थी। देखिये उनकी गुड़िया-

    hina_doll_1

    अब शो की मुख्य किरदार प्रेरणा शर्मा की तरफ चलते हैं जो अनुराग की पत्नी का किरदार निभाती हैं। ये किरदार निभाती है एरिका फर्नांडिस जिन्हे पहले शो ‘कुछ रंग प्यार के ऐसे भी’ से लोकप्रियता मिल चुकी है। शो में प्रेरणा का किरदार एक शक्तिशाली और स्वाभिमानी लड़की का है और उनकी गुड़िया भी कुछ ऐसी नज़र आ रही है। साथ ही उनकी गुड़िया उनकी तरह खूबसूरत भी लग रही है। देखिये उनकी गुड़िया-

    erica_doll_1

    erica_doll_2

    और आखिरी में आई अनुराग की बहन निवेदिता की गुड़िया की बारी। ये किरदार निभाती हैं पूजा बनर्जी जिन्हे पहले भी कई सारे सीरियल में देखा जा चुका है। शो में उनका किरदार बेहद स्टाइलिश और एक घमंडी महिला का है और हिना और एरिका की तरह, उनकी गुड़िया भी उनके किरदार पर जंच रही है। बंगाली भेष-भूषा में सजी देखिये इस गुड़िया को-

    pooja_doll_1

    हम आपको बता दें कि इससे पहले सैफ अली खान और करीना कपूर खान के दो साल के बेटे तैमूर अली खान का गुड्डा भी बाजार में आकर सुर्खियां बना चुका है।

    https://youtu.be/VT2yKU4Z4qU

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *