Mon. Dec 23rd, 2024
    सैफ अली खान

    बॉलीवुड और डिजिटल प्लेटफार्म पर छाने के बाद अब सुपरस्टार सैफ अली खान जल्द छोटे परदे पर भी नज़र आने वाले हैं। वह बिग बॉस 12 फेम दीपिका कक्कड़ और करण वी ग्रोवर के साथ शो ‘कहाँ हम कहाँ तुम’ से टीवी की दुनिया में डेब्यू करने जा रहे हैं।

    अभिनेत्री ने अपने हिस्से की शूटिंग मुंबई के मेहबूब स्टूडियो में मंगलवार को शुरू कर दी है जिसमे उन्होंने दर्शको के सामने शो के मुख्य किरदार पेश किये थे। एक सूत्र ने मुंबई मिरर को बताया-“सैफ ने वो सीक्वेंस शूट किया जिसमे मुख्य किरदार ये फैसला ले रहे हैं कि वह डेट पर कहाँ जाएंगे।”

    saif-ali-khan

    “उन्होंने अकेले अपने हिस्से की शूटिंग की जिसमे एक मोनोलॉग था। उसमे वॉइस मॉडुलेशन की भी जरुरत पड़ी थी क्योंकि वह महिला मुख्य किरदार को वॉइसओवर देते भी नज़र आ रहे हैं। शूट चार-पांच घंटे तक चला था।”

    संदीप सिकंद द्वारा निर्मित शो में एक प्रेम-कहानी दिखाई जाएगी। शो कुछ हफ्तों बाद टीवी पर प्रसारित होगा और इस शो से दीपिका पूरे दो साल बाद किसी फिक्शन शो से टीवी पर वापसी कर रही हैं। वह आखिरी बार ‘ससुराल सिमर का’ में दिखाई दी थी। इस शो में वह करण की हृदय रोग विशेषज्ञ का किरदार निभाएंगी।

    -Karan-V-Grover-Dipika-Kakar--Sandiip-Sikcand

    फिल्मो की बात की जाये तो, सैफ इन दिनों ओम राउत द्वारा निर्देशित फिल्म ‘तान्हाजी:द अनसंग वारियर’ की शूटिंग कर रहे हैं जिसमे वह एक विलन का किरदार निभाएंगे। फिल्म में अजय देवगन भी अहम किरदार निभा रहे हैं। इसके बाद वह नितिन कक्कड़ की फिल्म ‘जवानी जानेमन’ की शूटिंग भी शुरू कर देंगे जिसमे तब्बू और आलिया फर्नीचरवाला मुख्य भूमिका में नज़र आएँगी।

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *