Mon. Dec 23rd, 2024
    Surveen Chawla Biography

    सुरवीन चावला भारतीय सीरियल और फिल्मो की जानी मानी अभिनेत्री हैं। उन्होंने हिंदी सीरियल और हिंदी फिल्मो के अलावा तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और पंजाबी फिल्मो में भी अभिनय किया है। उन्होंने ‘कहीं तो होगा’, ‘कसौटी ज़िन्दगी की’, ’24’, ‘काजल’, ‘तीन पहेलियाँ’ जैसी सीरियल में अभिनय किया है।

    सुरवीन चावला ने ‘हम तुम शबाना’, ‘शादी लव स्टोरी’, ‘सिंह वर्सेज कौर’, ‘डिस्को सिंह’, ‘हेट स्टोरी 2’, ‘जय हिन्द 2’, ‘वेलकम बैक’ जैसी फिल्मो में अभिनय किया है। सीरियल और फिल्मो के अलावा सुरवीन ने एएलटी बालाजी की फिल्म वेब सीरीज ‘हक़ से’ में भी अभिनय किया है।

    सुरवीन चावला का प्रारंभिक जीवन

    सुरवीन चावला का जन्म 01 अगस्त 1984 को चंडीगढ़, पंजाब में हुआ था। सुरवीन ने पंजाबी परिवार में जन्म लिया था। उनके पिता पेशे से एक बिजनसमैन हैं और माँ घर परिवार को सम्हालने का काम करती हैं। सुरवीन के एक भाई हैं जो अपने पापा के बिज़नस को सम्हालते हैं।

    सुरवीन ने अपने स्कूल की पढाई चंडीगढ़ में ही पूरी की थी। इसके बाद उन्होंने ‘चंडीगढ़ कॉलेज फॉर वूमेन’, चंडीगढ़ से अंग्रेजी के विषय में अपनी ग्रेजुएशन पूरी की थी। सुरवीन ने पहले कुछ समय तक एक मॉडल के रूप में काम किया था और फिर उन्होंने हिंदी टीवी सीरियल में अभिनय करना शुरू किया था।

    सुरवीन चावला का व्यवसायिक जीवन

    सुरवीन चावला का टेलीविज़न सीरियल का सफर

    सुरवीन चावला के टीवी सीरियल में किए गए अभिनय की बात करे तो उन्होंने साल 2003 में अपने पहले सीरियल में अभिनय किया था। उस सीरियल का नाम ‘कहीं तो होगा’ था, जिसमे सुरवीन के किरदार का नाम ‘चारु’ था। इस फिल्म में सुरवीन ने साल 2003 से साल 2007 तक अभिनय किया था। यह सीरियल स्टार प्लस पर दर्शाया जाता था।

    साल 2005 में सुरवीन को स्टार प्लस के सीरियल ‘कसौटी ज़िंदगी की’ में देखा गया था। इस सीरियल में उन्होंने ‘कसक बजाज’ नाम का किरदार अभिनय किया था। इस सीरियल में भी सुरवीन को लगभग 1 साल तक अभिनय किया था। इसके बाद साल 2006 में उन्होंने ‘काजल’ नाम के सीरियल में अभिनय किया था। इस सीरियल को सोनी टीवी पर दर्शाया जाता था और सुरवीन के किरदार का नाम सीरियल में ‘काजल भेल’ था। यह सीरियल दिसंबर 2007 तक बंद कर दिया गया था।

    साल 2008 में सुरवीन ने कलर्स टीवी के शो ‘एक खिलाडी एक हसीना’ में भाग लिया था। यह एक डांस रियलिटी शो था जिसमे सुरवीन ने क्रिकेटर ‘श्रीसांत’ के साथ भाग लिया था। इसके बाद साल 2010 में सुरवीन ने सोनी टीवी के शो ‘कॉमेडी सर्कस के सुपरस्टार’ में होस्टिंग का काम भी किया था।

    साल 2016 में भी सुरवीन चावला ने कलर्स टीवी के डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ में भाग लिया था। इसके बाद उसी साल उन्होंने कलर्स टीवी के सीरीज ’24’ में ‘माया’ नाम का किरदार अभिनय किया था। साल 2018 में भी सुरवीन ने सीरियल ‘तीन पहेलियाँ’ में अभिनय किया था जिसमे उनके किरदार का नाम ‘ममता’ था।

    साल 2018 में सुरवीन चावला ने वेब सीरियल ‘सेक्रेड गेम्स’ में अभिनय किया था। इस सीरीज में उन्होंने ‘जोजो मस्कारेन्स’ नाम के किरदार को दर्शाया था। इसके बाद उन्हें डीडी नैशनल के सीरीज ‘रंगोली’ में भी देखा गया था। इस सीरीज में सुरवीन ने होस्ट की भूमिका निभाई थी।

    साल 2018 में ही सुरवीन ने बालाजी टेलीफिल्म्स के चैनल काम एप्प एएलटी बालाजी के सीरीज ‘हक़ से’ में अभिनय किया था। इस सीरीज में उन्होंने ‘डॉ. मैहर मिर्ज़ा’ नाम का किरदार अभिनय किया था।

    सुरवीन चावला के फिल्मो का सफर

    सुरवीन ने साल 2008 में फिल्मो में अपना डेब्यू किया था। उनकी पहली फिल्म का नाम ‘परमेषा पानवाला’ थी जो की एक कन्नड़ फिल्म थी। इस फिल्म के निर्देशक ‘महेश बाबू’ थे और फिल्म में सुरवीन ने ‘श्रुति’ नाम का किरदार अभिनय किया था। फिल्म में सुरवीन के अलावा शिवराजकुमार ने मुख्य किरदार को निभाया था।

    साल 2009 में सुरवीन ने अपना डेब्यू तेलुगु फिल्मो में भी की था। उनकी पहली तेलुगु फिल्म का नाम ‘राजू महाराजु’ था जिसमे उन्होंने ‘स्नेहा’ नाम का किरदार अभिनाय किया था।

    साल 2011 में सुरवीन ने अपना डेब्यू पंजाबी फिल्मो में किया था। उनकी पहली पंजाबी फिल्म का नाम ‘धरती’ था जिसके निर्देशक ‘नवनीत सिंह’ थे। फिल्म में सुरवीन ने ‘बानी’ नाम के किरदार अभिनय किया था। फिल्म में उनके अलावा मुख्य किरदारों को जिमी शेरगिल, रणविजय सिंह, राहुल देव, प्रेम चोपड़ा बिन्नू ढिल्लों और रणदीप आर्यन ने निभाया था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस में कुल 87.3 मिलियन की कमाई की थी।

    उसी साल सुरवीन को हिंदी फिल्म ‘हम तुम शबाना’ में देखा था। इस फिल्म में उन्होंने ‘शबाना’ नाम का किरदार अभिनय किया था। फिल्म के निर्देशक ‘सागर बल्लारी’ थे। यह फिल्म सुरवीन की हिंदी डेब्यू फिल्म थी। उस साल की उनके आखरी फिल्म पंजाबी फिल्म थी जिसका नाम ‘तौर मित्तरा दी’ था। फिल्म के निर्देशक ‘नवनीत सिंह’ थे और फिल्म में सुरवीन ने ‘कीरत’ नाम का मुख्य किरदार अभिनय किया था।

    साल 2013 की शुरुआत सुरवीन ने पंजाबी फिल्म ‘शादी लव स्टोरी’ के साथ की थी। इस फिल्म के निर्देशक ‘धीरज रतन’ थे और फिल्म में सुरवीन के किरदार का नाम ‘प्रीती’ था। उसी साल सुरवीन ने ‘सिंह वर्सेज कौर’ नाम की पंजाबी फिल्म में भी अभिनय किया था। इस फिल्म में मुख्य किरदारों को गिप्पी गेरवाल, सुरवीन सिंह, जपजी ख़ैरा और बिल्लू ढिल्लो ने अभिनय किया था। फिल्म में सुरवीन के किरदार का नाम ‘जसनीत कौर’ था।

    साल 2013 में ही सुरवीन ने हिंदी फिल्म ‘हिम्मतवाला’ में एक आइटम गाने में डांस किया था। उस गाने का नाम ‘धोका धोका’ था। इसके बाद एक बार फिर सुरवीन ने पंजाबी फिल्म ‘लकी दी अनलकी स्टोरी’ में अभिनय किया था। इस फिल्म में उन्होंने ‘सीरत’ नाम का किरदार अभिनय किया था और उनके साथ मुख्य किरदार को गिप्पी गेरवाल, जसविंदर भल्ला, बिल्लू ढिल्लों और गुरप्रीत गुग्गी ने दर्शाया था।

    साल 2013 में ही सुरवीन चावला ने अपना डेब्यू तमिल फिल्मो में भी किया था। उनकी पहली तमिल फिल्म का नाम ‘मूंडरू पर मूंडरू कढाल’ था। इस फिल्म में उनके किरदार का नाम ‘दिव्या’ था और फिल्म के निर्देशक ‘वसंत’ थे। उसी साल सुरवीन को दूसरी तमिल फिल्म में भी देखा गया था जिसका नाम ‘पुथिया थिरुपागगल’ था। इस फिल्म में उन्होंने ‘अनुपमा’ नाम के किरदार का अभिनय किया था। इस फिल्म के निर्देशक ‘शरद रामंथन’ थे।

    साल 2013 का अंत सुरवीन ने हिंदी फिल्म ‘अग्ली’ के साथ किया था। इस फिल्म में उन्होंने ‘राखी मल्होत्रा’ नाम का किरदार अभिनय किया था। फिल्म के निर्देशक ‘अनुराग कश्यप’ थे और फिल्म में मुख्य किरदारों को राहुल भट, रोनित रॉय, तेजस्विनी, विनीत और सुरवीन अभिनय कर रहे थे।

    साल 2014 में उन्होंने पंजाबी फिल्म ‘डिस्को सिंह’ में अभिनय किया था। इस फिल्म में उन्होंने ‘स्वीटी’ नाम का किरदार अभिनय किया था। फिल्म के निर्देशक ‘अनुराग सिंह’ थे और फिल्म में मुख्य किरदार को सुरवीन और दिलजीत ने अभिनय किया था। उसी साल सुरवीन ने हिंदी फिल्म ‘हेट स्टोरी 2’ में अभिनय किया था। इस फिल्म में उनके किरदार का नाम ‘सोनिका प्रसाद’ था। फिल्म में सुरवीन के साथ जय भानुशाली ने मुख्य किरदार को दर्शाया था।

    उसी साल सुरवीन ने ‘क्रीचर 3डी’ के गाने ‘सावन आया है’ में अभिनय किया था। इसके बाद उन्होंने उसी साल तमिल फिल्म ‘जय हिन्द 2’ में अभिनय किया था। फिल्म में सुरवीन के किरदार का नाम ‘नंदिनी’ था।

    साल 2015 की शुरुआत सुरवीन ने पंजाबी फिल्म ‘हीरो ‘नाम याद रखना” में अभिनय किया था। इस फिल्म में उन्होंने ‘हिना कौर’ नाम का किरदार अभिनय किया था। इसके बाद सुरवीन को हिंदी फिल्म ‘वेलकम बैक’ के एक आइटम गाने पर डांस करते हुए देखा गया था। गाने का नाम ‘टूटी बोले मैरिज दी’ था। इसके बाद सुरवीन को तीसरी बार फिल्म ‘परछेद’ में देखा गया था, जहाँ उन्होंने ‘बिजली’ नाम का किरदार अभिनय किया था।

    पुरस्कार और उपलब्धियां

    • 2011, फिल्म ‘धरती’ के लिए ‘बेस्ट डेब्यू फीमेल’ का अवार्ड मिला था।
    • 2015, फिल्म ‘डिस्को सिंह’ के लिए ‘बेस्ट एक्ट्रेस’ का अवार्ड मिला था।
    • 2016, फिल्म ‘परछेद’ के लिए ‘बेस्ट एक्ट्रेस’ का अवार्ड मिला था।

    सुरवीन चावला का निजी जीवन

    सुरवीन चावला के लव लाइफ की बात करे तो उन्होंने सबसे पहले टीवी अभिनेत्री ‘अपूर्वा अग्निहोत्री’ को डेट किया था। इनके साथ ब्रेकअप के बाद सुरवीन ने कुछ समय तक अभिनेता ‘गौरव चोपड़ा‘ को भी डेट किया था। गौरव से अलग होने के बाद सुरवीन ने क्रिकेटर ‘एस श्रीशांत’ को भी डेट किया था।

    सुरवीन ने ‘वतन धीमान’ नाम के एक बिज़नसमैन से सगाई भी की थी लेकिन कुछ समय बाद उन्होंने सगाई और अपने रिश्ते, दोनों को तोड़ने का फैसला लिया था। फिलहाल सुरवीन ने ‘अक्षय ठककर’ के साथ शादी की है। उन्होंने कुछ समय पहले अपने पहले बच्चे को जन्म भी दिया है।

    सुरवीन के पसंदीदा चीज़ो की बात करे तो उन्हें खाने में बैगन का भरता, फ्रेंच टोस्ट, चॉकलेट ब्राउनी, रसमलाई, पंजीरी और ग्रिल्ड फिश पसंद है। सुरवीन के पसंदीदा अभिनेता अमिताभ बच्चन और परेश रावल हैं। अभिनेत्रियों में उन्हें रानी मुख़र्जी पसंद हैं। सुरवीन की हॉबी गाना, ड्राइव करना कसरत करना है।

    आप अपने सवाल और सुझाव नीचे कमेंट में लिख सकते हैं।

    [ratemypost]

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *