Sat. Jan 4th, 2025
    सुरभि ज्योति की खत्म हुई यूरोप ट्रिप, कहा एक और ट्रिप की है जरुरत

    टीवी इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री सुरभि ज्योति ने ‘क़ुबूल है’ और ‘नागिन 3’ जैसे सुपरहिट शो किये हैं जिससे उन्हें बहुत लोकप्रियता मिली है। उनके आखिरी शो ‘नागिन 3’ जो एक सुपरनैचरल शो था, वो अभी खत्म हुआ है लेकिन उनकी फैन फोल्लोविंग लगातार बढ़ती ही जा रही है। एकता कपूर के मशहूर फ्रैंचाइज़ी के तीसरे भाग में सुरभि ने बेला/श्रावणी नाम की इच्छाधारी नागिन का किरदार निभाया था। उन्हें अपने प्रदर्शन के लिए शानदार प्रतिक्रिया मिली थी और शो खत्म होते ही ये ब्यूटी छुट्टियाँ मनाने के लिए यूरोप निकल गयी।

    https://www.instagram.com/p/ByZks3FjC-T/?utm_source=ig_web_copy_link

    अभिनेत्री नियमित रूप से अपने सोशल मीडिया पर अपनी ट्रिप की तसवीरें साझा करती रहती थी। स्विट्ज़रलैंड की बर्फीली वादियाँ हो या पेरिस की वो रंगीन शाम, अभिनेत्री की तसवीरें देख कर हर किसी का मन करने लगा था कि वो भी सारा काम छोड़ कर घूमने चला जाए। लेकिन कहते हैं न, हर खूबसूरत चीज़ का अंत होता है, इतने लम्बे समय बाद अभिनेत्री की ट्रिप खत्म हो गयी जिसका उन्हें बहुत दुःख है।

    https://www.instagram.com/p/ByOHYCIjecC/?utm_source=ig_web_copy_link

    अभिनेत्री ने स्विट्ज़रलैंड से कुछ तसवीरें साझा की और कैप्शन में लिखा-“मुझे यकीन नहीं हो रहा कि ये खत्म हो गया है। मुझे तुम्हारी याद आएगी। मुझे एक और छुट्टियाँ चाहिए।”

    देखिये उनका पोस्ट-

    https://www.instagram.com/p/ByamBg7DcYF/?utm_source=ig_web_copy_link

    अब पेशेवर रूप से बात की जाये तो, सुरभि के अलावा ‘नागिन 3’ में पर्ल वी पुरी, अनीता हसनंदानी और रजत टोकस ने भी अहम किरदार निभाया था। मेकर्स ने ‘नागिन 4’ का प्रोमो भी जारी कर दिया, हालांकि ये अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ है कि सुरभि इस सीजन का हिस्सा बनेंगी या नहीं।

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *