Sat. Jan 4th, 2025
    sid malhotra

    जैसा कि हम सभी जानते हैं कि 12 जून को पूरी दुनिया चाइल्ड लेबर डे के रूप में मनाती है और बॉलीवुड की बात करें तो इस मुद्दे पर कई फ़िल्में बनाई जा चुकी हैं जैसे ‘आई ऍम कलाम’, ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’, ‘चिल्लर पार्टी’ आदि. इस मौके पर बी टाउन के जो सबसे पहले सेलेब्रिटी थे जिन्होंने इस मुद्दे पर त्वीट किया है वह हैं सिद्धार्थ मल्होत्रा.

    सिद्धार्थ मल्होत्रा ने इस बारे में अवेयरनेस फैलाने के लिए एक बहुत ही खुबसूरत नोट लिखा है. उन्होंने लिखा है कि, “चलो शिक्षा देते हैं और आने वाली पीढ़ियों को कमाने के लिए मजबूर करने की जगह सिखाने की कोशिश करते हैं ”

    सिद्धार्थ अंतिम बार ‘अइयारी’ में दिखे थे और इस फिल्म में उनके साथ मनोज बाजपई और रकुलप्रीत सिंह भी थे और फिलहाल वह ‘शेरशाह’ की शूटिंग में व्यस्त हैं. इस फिल्म में वह कारगिल युद्ध के हीरो कप्तान विक्रम बत्रा की भूमिका निभाएंगे. फिल्म में कियारा अडवानी भी हैं. कुछ दिन पहले सिद्धार्थ ने मिलाप जावेरी की ‘मरजावा’ की भी शूटिंग ख़तम की है.

    कुछ दिन पहले जब ‘कॉफ़ी विथ करण’ में सिड से उनके निजी जीवन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह असलियत से ज्यादा रंगीन दिखता है.

    https://www.instagram.com/p/ByFO6kRhBeK/

    कुछ दिन पहले वह एकता कपूर की जन्मदिन पार्टी में दिखे थे और यह भी अनुमान लगाए जा रहे हैं कि तारा सुतारिया उनकी गर्लफ्रेंड बन चुकी हैं. तारा ने यह भी कहा था कि सिड बहुत स्वीट हैं और उनमें कई चीजें सामान हैं और हो भी क्यों न दोनों हैं भी तो पड़ोसी.

    यह भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन के बाद, अब अदनान सामी का ट्विटर अकाउंट हुआ हैक, लगाई गई इमरान खान की तस्वीर

    By साक्षी सिंह

    Writer, Theatre Artist and Bellydancer

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *