दर्शकों को ‘नाम शबाना’, ‘पिंक’, ‘मनमर्जियाँ’ और ‘बदला’ जैसी फिल्मों से प्रभावित करने के बाद, तापसी पन्नू जल्द फिल्म “सांड की आंख” में नज़र आएँगी जो दुनिया की सबसे बुज़ुर्ग शार्पशूटर चंद्रो और प्रकाशी तोमर की ज़िन्दगी पर आधारित होगी। तापसी के साथ साथ फिल्म में भूमि पेडनेकर भी अहम भूमिका निभाती दिखाई देंगी। हाल ही में दिए इंटरव्यू में, तापसी ने फिल्म में अपने किरदार के ऊपर बात की।
PTI को उन्होंने बताया-“जब मैं एक फिल्म करती हूँ तो मैं शुरू करने से पहले किरदार से कोई एक चीज़ से सम्बंधित करती हूँ लेकिन यहाँ एक भी चीज़ नहीं है जिससे मैं सम्बंधित हो सकूँ। मेरी उम्र, मेरी पृष्ठभूमि, भाषा समान नहीं है, मुझे शूटिंग का भी शौक नहीं है। हर चीज़ मेरे लिए पराई है। मगर ये एक खूबसूरत स्क्रिप्ट है जिसने मेरे दिल को छूया और मैं इसे मना नहीं कर सकीं। अगर ये फिल्म चली तो लोग हमें ज़िन्दगी भर याद रखेंगे या शायद वे लोग हमपे हसेंगे।”
https://www.instagram.com/p/Btpg3PRgB37/?utm_source=ig_web_copy_link
https://www.instagram.com/p/Bt2z6XqgYVK/?utm_source=ig_web_copy_link
https://www.instagram.com/p/Bu26nzZgmpC/?utm_source=ig_web_copy_link
https://www.instagram.com/p/Bv9WNBZHTAw/?utm_source=ig_web_copy_link
तापसी ने बताया कि कैसे ये किरदार शारीरिक और मानसिक रूप से बहुत मुश्किल है। उनके मुताबिक, “मैंने कुछ हफ्तों तक शूटिंग सीखी। सबसे ज्यादा मुश्किल था एक 60-65 साल की बूढ़ी महिला के शारीरिक हाव भाव को ठीक तरह से सीखना। वह हरयाणवी हैं जो यूपी से बाहर आये हैं, इसलिए हरयाणवी और यूपी की हिंदी का बहुत दिलचस्प मिश्रण है। लेकिन हमें दर्शकों को समझने के लिए इसे सरल रखना था। मेरी हिंदी अच्छी है क्योंकि मैं दिल्ली में रह चुकी हूँ। मैंने हरियाणवी पहले भी सुनी है लेकिन कभी इसे बोलने की कोशिश नहीं की। इसे सीखना एक चुनौती थी। मुझे एक माँ और दादी की तरह व्यवहार करना था। ये वो भावनाएं हैं जिनका मैंने कभी अनुभव नहीं किया। हर दृश्य एक चुनौती है।”
तुषार हीरानंदानी के निर्देशन में बन रही फिल्म में फिल्ममेकर प्रकाश झा और विनीत कुमार भी अहम भूमिका निभाते नज़र आएंगे।
इस दौरान, तापसी आखिरी बार सुजॉय घोष द्वारा निर्देशित फिल्म ‘बदला’ में दिखाई दी थी। फिल्म में अमिताभ बच्चन और अमृता सिंह ने भी अहम किरदार निभाया था और फिल्म बॉक्स ऑफिस हिट साबित हुई।