Sat. Nov 23rd, 2024
    सलमान खान के मना करने के बाद भी, मल्टीप्लेक्स ने बढ़ाई 'भारत' की टिकेट कीमतें

    सलमान खान बॉलीवुड के एकमात्र ऐसे अभिनेता हैं जिनकी फ्लॉप फिल्में भी आराम से 100 करोड़ रूपये का आकड़ा पार कर जाती है। उनकी फिल्मो की शुरुआत हमेशा धमाकेदार होती है और यही कारण है कि उनकी फिल्में जब भी बड़े परदे पर आती है तो सिनेमाघरों के मालिक टिकट कीमतें बढ़ा देते हैं।

    हालांकि इस बार, सलमान ने अपनी आगामी फिल्म ‘भारत’ की टिकट की बढ़ती कीमतों के खिलाफ फैसला किया था। लेकिन ऐसा लग रहा है कि कुछ मल्टीप्लेक्स अभी भी टिकट पर ज्यादा पैसे वसूल रहे हैं। ‘भारत’ की टिकट कीमतें सुपरस्टार के फैंस के लिए ईद का तौफा होनी चाहिए थी लेकिन कुछ सिनेमाघरों ने टिकट कीमतें 20 प्रतिशत ज्यादा कर दी है। खबरों के अनुसार, मुंबई के कई सिनेमाघरों ने टिकट कीमतें बढ़ा दी हैं।

    BHARAT POSTER

    चूँकि फिल्म ईद के अवसर पर रिलीज़ हो रही है, ऐसा लग रहा है कि टिकट कीमतें पुराने बॉक्स ऑफिस रिकार्ड्स तोड़ने के लिए बढ़ाई गयी हैं। फिल्म बुधवार को रिलीज़ हो रही है इसलिए फिल्म को पांच दिन के वीकेंड का फायदा मिलेगा ऊपर से फैंस का उत्साह और स्टार पावर भी फिल्म को करोड़ो का फायदा पहुंचाएगी।

    जबकि निर्माता अतुल अग्निहोत्री को इस बारे में कुछ पता नहीं था, वितरक अनिल थडानी ने कहा कि त्योहारों के वक़्त टिकट कीमतें बढ़ना सामान्य बात है। कुछ दिनों पहले, सलमान ने कहा था कि टिकट की कीमतें उचित होनी चाहिए ताकि दर्शक सिनेमाघरों में फिल्म का आनंद ले सकें लेकिन ऐसा लग रहा है कि उनकी बात अमल में नहीं लाई गयी। चूँकि इस हफ्ते ईद है इसलिए निर्माता और सलमान चाहते हैं कि ज्यादा लोग फिल्म देखे।

    SALMAN

    इस दौरान, अली अब्बास ज़फर द्वारा निर्देशित फिल्म में सलमान खान, कैटरीना कैफ, तब्बू, सोनाली कुलकर्णी, जैकी श्रॉफ, दिशा पाटनी, सुनील ग्रोवर और नोरा फतेही अहम किरदार निभा रहे हैं। ये पीरियड-ड्रामा फिल्म 5 जून को रिलीज़ हो रही है।

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *