Mon. Dec 23rd, 2024
    सलमान खान की 'दबंग 3' को मिला कानूनी नोटिस, एमपी में स्मारक छेड़ने का लगा इलज़ाम

    आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ़ इंडिया (ASI) ने सलमान खान अभिनीत फिल्म “दबंग 3” की प्रोडक्शन टीम को एक नोटिस दिया है जिसके तहत उनसे उन दो फिल्म सेट के टुकड़े को हटाने के लिए कहा है जो मध्य प्रदेश के मांडू में जल महल में निर्मित किये गए हैं।

    DNA की रिपोर्ट के मुताबिक, नोटिस में कहा गया है कि फिल्म के निर्माताओं द्वारा किया गया निर्माण, अन्सिएंट मोन्यूमेंट एंड आर्कियोलॉजिकल साइट्स एंड रिमेंस एक्ट 1958 और अन्य नियमों का उल्लंघन था। मांडू सब सर्किल, एएसआई के जूनियर कंजर्वेशन असिस्टेंट प्रशांत पाटनकर ने भी पुष्टि की कि नोटिस की कॉपियों को धार कलेक्टर और अन्य अधिकारियों को भेज दिया गया है और निर्देश को जल्द से जल्द पालन नहीं करने पर शूटिंग करने की अनुमति समाप्त कर दी जाएगी।

    https://www.instagram.com/p/Bv3QHT6FQk5/?utm_source=ig_web_copy_link

    https://www.instagram.com/p/Bvy54ziAyZR/?utm_source=ig_web_copy_link

    https://www.instagram.com/p/BvwLtm7F2ZJ/?utm_source=ig_web_copy_link

    https://www.instagram.com/p/BvtFMmAFLuF/?utm_source=ig_web_copy_link

    इसके अलावा, महेश्वर शहर में नर्मदा नदी के तट पर स्थित किले में एक पत्थर की मूर्ति भी सेट को हटाते समय रविवार को क्षतिग्रस्त होने की सूचना है। पता चला है कि कुछ भारी वस्तुओं ने स्पष्ट रूप से प्रतिमा को टक्कर मारी और इसका एक हिस्सा टूट गया। जब एमपी की संस्कृति मंत्री विजयलक्ष्मी साधो से इंदौर के स्थानीय पत्रकारों द्वारा इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जो भी हुआ वह गलत था।

    साधो के मुताबिक, “मैंने मामले का संज्ञान लिया है और खरगोन जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक और उप-विभागीय मजिस्ट्रेट (एसडीएम) को निर्देश जारी किए हैं। हमने इस ऐतिहासिक शहर की पर्यटन क्षमता को उजागर करने के लिए महेश्वर में ‘दबंग 3’ की शूटिंग की अनुमति दी थी। अगर फिल्म की शूटिंग के दौरान कुछ गलत हुआ, तो संबंधित लोगों के खिलाफ कदम उठाए जाएंगे।”

    इस मामले पर, फिल्म के किसी भी सदस्य ने प्रतिक्रिया नहीं दी है। इस दौरान, प्रभुदेवा द्वारा निर्देशित फिल्म के पहले गीत की शूटिंग हो चुकी है। अरबाज़ खान के निर्माण में बन रही फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा और सुदीप भी अहम किरदार में दिखाई देंगे।

     

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *