Fri. Jan 3rd, 2025
    sunny leone

    बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोन के चाहनेवालों के लिए एक खुशखबरी है। सनी ने एक हॉरर-कॉमेडी फिल्म साइन कर ली है जिसका शीर्षक “कोका-कोला” है। फिल्म की शूटिंग जल्द जून में शुरू होने वाली है। मेकर्स फिल्म का ज्यादातर हिस्सा देहरादून, मसूरी और हरिद्वार के ग्रामीण इलाकों में शूट करने की योजना बना रहे हैं। फिल्म के लिए अभी तक केवल सनी का चयन हुआ है और बाकि कास्ट पर फैसला लेना अभी बाकि है।

    महेंद्र धरिवाल जो इस फिल्म को बना रहे हैं उन्होंने खुलासा किया कि इस जोनर के लिए आम जनता के बीच बहुत ज्यादा मांग है। पिछले साल आई हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘स्त्री’ की अपार सफलता के कारण, कई फिल्म निर्माता इस जोनर में एक्सपेरिमेंट करने के लिए प्रेरित हुए हैं और धरिवाल ने भी सोचा कि उनकी अगली फिल्म यही होनी चाहिए।

    sunny

    सनी आखिरी बार किसी फिल्म में दो साल पहले नज़र आई थी। उसके बाद उन्होंने कई फिल्म में स्पेशल अपीयरेंस भले ही किया हो, लेकिन पूरी तरह से किसी फिल्म में नज़र नहीं आई थी। ऐसे में इस फिल्म की खबर सुनकर उनके चाहनेवाले जरूर उत्साहित हो जायेंगे।

    सनी आखिरी बार अरबाज़ खान के चैट शो ‘पिंच’ में नज़र आई थी जहाँ उन्होंने सोशल मीडिया पर बढ़ते खतरे के ऊपर बात की। उन्होंने सभी ट्रोल का मुंहतोड़ जवाब दिया। उन्होंने अपने विवादित अतीत के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा-“मैंने वो फैसले लिए जो उस वक़्त मेरे लिए सबसे अच्छे थे।”

    उन्होंने एक ट्रोल को मजेदार जवाब देते हुए कहा था-“बहुत अच्छा लगता है क्योंकि मुझे पता है कि आप मेरे सोशल मीडिया पेज पर कितना समय बिता रहे हैं।”

     

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *