Mon. Jan 6th, 2025
    अरविन्द केजरीवाल

    आय से अधिक संपत्ति के मामले में गृह मंत्रालय ने सीबीआई को दिल्ली के मंत्री सत्येन्द्र जैन पर केस दर्ज करने की अनुमति दे दी उसके बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल केंद्र सरकार पर बुरी तरह भड़क गए।

    केजरीवाल ने भाजपा पर आरोप लगाया कि भाजपा दिल्ली के जनता की दुश्मन है। सत्येन्द्र जैन दिल्ली की अनधिकृत और कच्ची कॉलोनियों को वैध करना चाह रहे थे इसलिए भाजपा की केंद्र सरकार ने सत्येन्द्र जैन पर केस दर्ज करवा दिया।

    उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने ना सिर्फ दिल्ली के पीडब्लूडी मंत्री के खिलाफ केस दर्ज किया बल्कि दिल्ली की कच्ची कॉलोनियों में रहने वाले हर गरीब आदमी के खिलाफ केस दर्ज किया है।

    जैन दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री भी हैं।

    केजरीवाल ने कहा “सत्येन्द्र जैन अनधिकृत कॉलोनियों को नियमित करने के लिए एक स्कीम लाये थे लेकिन केंद्र ने इसे पास नहीं किया और उलटे उन पर मुकदमा दर्ज करवा दिया”। उन्होंने हिंदी ट्वीट करते हुए प्रधानमंत्री के लिए लिखा ‘मोदी दिल्ली के लिए तू तो हानिकारक है’

    उन्होंने कहा भाजपा दिल्ली की दुश्मन है, वो दिल्ली की अनधिकृत कॉलोनियों को वैध करने के खिलाफ है। उन्होंने हिंदी में ट्वीट करते हुए प्रधानमंत्री मोदी के विदेश दौरों पर निशाना साधते हुए कहा ‘मोदी जी विदेशों से घूमकर आए हैं। उन्हें लगता है कच्ची कालोनी वाले दिल्ली गंदा करते हैं। मोदी जी अब सभी कच्ची कालोनिया तोड़ना चाहते हैं।’

    गौरतलब है कि सीबीआई ने दावा किया है कि सत्येन्द्र जैन गैरकानूनी रूप से करीब 200 बीघा खेती योग्य जमीन अपनी कंपनी के नाम पर पिछले 5 सालों में खरीदी और इस जमीन को खरीदने में काले धन का प्रयोग किया गया।

    सीबीआई ने अगस्त 2017 में यह मामला दर्ज किया था। हवाला मामले में भी ईडी ने मंत्री सत्येंद्र जैन से पूछताछ की थी। इस साल सीबीआई ने जैन के कई ठिकानों पर छापा भी मारा था।

    By आदर्श कुमार

    आदर्श कुमार ने इंजीनियरिंग की पढाई की है। राजनीति में रूचि होने के कारण उन्होंने इंजीनियरिंग की नौकरी छोड़ कर पत्रकारिता के क्षेत्र में कदम रखने का फैसला किया। उन्होंने कई वेबसाइट पर स्वतंत्र लेखक के रूप में काम किया है। द इन्डियन वायर पर वो राजनीति से जुड़े मुद्दों पर लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *