अभिनेता संजय मिश्रा को कौन नहीं जानता। उनकी कमाल की कॉमिक टाइमिंग से आज के दौर में हर कोई वाकिफ़ है। उन्होंने फिल्मों में आने से पहले टीवी शो “ऑफिस ऑफिस” में काम किया था मगर अब उनका कहना है कि आजकल के टीवी शो देखकर उनका टीवी पर फिर आने का मन नहीं करता।
आईएएनएस को दिए ईमेल इंटरव्यू में उन्होंने बताया-“मुझे अब उनकी याद नहीं आती क्योंकि मुझे अब भारतीय टीवी शो पसंद ही नहीं है। मगर ‘ऑफिस ऑफिस’ में काम करके मुझे बहुत अच्छा लगा था। मुझे भारतीय टीवी पसंद नहीं है क्योंकि सीरियल में बहुत ज्यादा गंभीरता दिखाई जाती है।”
“ऑफिस ऑफिस” में काम करने के अलावा, उन्होंने कई कॉमेडी फिल्मों में भी काम किया है जैसे ‘गेस्ट इन लंदन’ और हाल ही में रिलीज़ हुई ‘भैयाजी सुपरहिट’, तो जब उनसे पूछा गया कि क्या कॉमेडी उनका पसंदीदा जोनर है तो उन्होंने कहा-“मुझे सबसे पसंदीदा अभिनय है कोई जोनर नहीं। निर्देशक के एक्शन कहने से पहले जो अन्दर डर महसूस होता है वो मुझे सबसे ज्यादा पसंद है। स्क्रीन के सामने खड़े होने का जो उत्साह है वे मुझे पसंद है।”
उन्हें फिल्म सीरीज ‘गोलमाल’ के लिए भी जाना जाता है तो जब उनसे पूछा गया कि क्या जल्द दर्शकों को ‘गोलमाल 5’ देखने के लिए मिलेगी तो उनका जवाब था-“मुझे अभी तक उस फिल्म के लिए नहीं पूछा गया है। मगर एक चीज़ जो मुझे सीरीज के बारे में अच्छी लगती है वो ये है कि हम फ्लो के साथ इसे आगे ले जा पाते हैं इसलिए ये करना हमारे लिए थोड़ा आसान हो जाता है।”
मगर उन्हें पिता का किरदार निभाना पसंद नहीं। उनके मुताबिक, “मुझे पिता का किरदार निभाना पसंद नहीं है जैसे आलोक नाथ निभा लेते हैं। मुझे किसी हीरो या हीरोइन की एक ही रूढ़िवादी पिता की भूमिका निभाना पसंद नहीं है।”
मगर अनुभवी अभिनेता अपनी आगामी फिल्म ‘जबरिया जोड़ी’ में परिणिति चोपड़ा के पिता की भूमिका निभाने वाले हैं जिसपर सफाई देते हुए उन्होंने कहा-“मैं एक मिडल-क्लास पिता का किरदार निभा रहा हूँ। वे काफी मनोरंजक होता है क्योंकि ये फिल्म एक छोटे से कसबे के मिडल-क्लास परिवार के बारे में है। मेरा किरदार कॉमिक है, बाकी गंभीर पिताओं के जैसा नहीं। ये किरदार, कॉमेडी, ड्रामा और फन से भरपूर है।”
उन्होंने अजय देवगन, गोविंदा और सनी देओल जैसे अभिनेताओं के साथ भी काम किया है, इसपर अपना अनुभव साझा करते हुए उन्होंने कहा-“वे सब बहुत अनुभवी हैं। इसलिए उन्हें देखकर और उनके साथ काम करके मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला।”
क्या कभी उन्हें ऐसा नहीं लगा कि किसी बड़े बजट फिल्म में उन्हें कोई मुख्य किरदार निभाना चाहिए?
उन्होंने कहा-“मुझे लगता है कि अगर कोई निर्माता मुझपर पैसे लगा रहा है, चाहे वो कीमत बड़ी हो या छोटी, मेरे लिए तो बड़ा बजट ही होता है क्योंकि अगर कोई कलाकार किसी छोटे बजट की फिल्म को अपने दम पर सफल बना सकता है तो वे बड़े बजट की फिल्म को भी अच्छे से चला सकता है।”
वे एक और फिल्म में जल्द दिखने वाले हैं जिसका नाम ‘कामयाब’ है। इस फिल्म में वे दीपक डोबरियाल के साथ मुख्य पात्र के रूप में नज़र आएंगे।