Mon. Dec 23rd, 2024
    shefali bagga biography in hindi

    शेफाली बग्गा, जाने माने न्यूज़ चैनल ‘आज तक’ की रिपोर्टर रह चुकी हैं। शेफाली दिल्ली की रहने वाली हैं और न्यूज़ चैनल में एंकरिंग और न्यूज़ रीडिंग करती हैं। न्यूज़ चैनल ‘आज तक’ के अलावा शेफाली ने ‘इंडिया टुडे’, ‘तेज़’, ‘टाइम्स ऑफ़ इंडिया’ जैसे बड़े चैनल और अखबारों के साथ काम किया है। फ़िलहाल शेफाली बग्गा कलर्स के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 13’ में कंटस्टेंट के रूप में नज़र आ रही है।

    शेफाली का खुद पर भरोसा रखना और सच का हमेशा साथ देना लोगो को पसंद आ रहा है। पेशे से एंकर व रिपोर्टर का काम करने वाली शेफाली जितना बाहर अपनी बात रखने में समझदार हैं, उतनी ही समझदारी के साथ बिग बॉस 13 के घर के अंदर भी खेलती हुई और अपनी बात बाकि घरवालों को समझाती हुई दिखाई दे रही हैं।

    शेफाली बग्गा का प्रारंभिक जीवन

    Pic: Instagram

    शेफाली का जन्म 1 जुलाई 1994 को दिल्ली में हुआ था। अपने परिवार के साथ शेफाली बग्गा शुरू से दिल्ली में ही रहती हैं। शेफाली के परिवार में उनकी मम्मी, उनके पापा और एक छोटा भाई भी है। ‘सचदेव पब्लिक स्कूल’, पीतमपुरा से अपनी स्कूल की पढाई पूरी करने के बाद, शेफाली ने ‘यूनिवर्सिटी ऑफ़ दिल्ली’ के ‘सेंट स्टीफंस कॉलेज’ से ‘इंग्लिश ऑनर’ में अपनी ग्रेजुएशन पूरी की थी।

    शेफाली बग्गा ने 3 महीने का जर्नलिज्म का कोर्स दिल्ली के ओपन इंस्टिट्यूट से किया था। कोर्स पूरा करने के बाद शेफाली ने अपने करियर की शुरुआत कि थी और धीरे धीरे अपना नाम टॉप एंकर में दर्ज करा लिया था। शेफाली हिन्दू परिवार से हैं।

    दिल्ली वाली लड़की, शेफाली बग्गा बचपन से ही काफी समझदार थी और पढ़ने लिखने में भी पूरी रूचि दिखाती थी। शेफाली बग्गा परिवार में सबकी लाड़ली बेटी है । क्या शेफाली बग्गा अपनी समझदारी से बिग बॉस 13 में होने वाले चौथे हफ्ते के फिनाले में अपना नाम दर्ज करके पहला फिनाले जीत पाएंगी? इस सवाल का जवाब तो जल्द ही मिलने वाला है।

    शेफाली बग्गा का व्यवसायिक जीवन

    एंकर, जर्नलिस्ट, न्यूज़रीडर, जैसी पोस्ट में काम कर चुकी हैं शेफाली बग्गा। ग्रेजुएशन की पढाई पूरी करने के बाद शेफाली बग्गा ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के ओपन इंस्टिट्यूट से 3 महीने का जर्नलिज्म का कोर्स किया है। सबसे पहले ‘इंडिया टुडे इंस्टिट्यूट इन नॉएडा’ में शेफाली ने काम किया था।

    2015 से शेफाली ने ‘तेज़ चैनल ऑफ़ टीवी टुडे नेटवर्क्स लिमिटेड’ में जर्नलिस्ट और एंकरिंग का काम करना शुरू किया था। जाने माने न्यूज़ चैनल ‘आज तक’ में भी शेफाली ने ‘रिपोर्टर’ की पोस्ट सम्हाली है। 2012 में शेफाली ने ‘क्लीन एंड क्लियर फ्रेश फेस कांटेस्ट’ में टॉप 11 में अपनी जगह भी बनाई थी।

    2 अप्रैल 2019 को शेफाली ने अपने फैंस के साथ इंटरैक्ट होने के लिए अपना एक ‘यूट्यूब’ चैनल भी खोला था। लगभग 7,700 सब्सक्राइबर्स हैं शेफाली के इस यूट्यूब चैनल में। चैनल का नाम ‘टॉक सैसी टू मी’ है। शेफाली ने अपनी पहली इंटर्नशिप ‘टाइम्स ऑफ़ इंडिया’ में की थी, इसके बाद न्यूज़ चैनल को जॉइन किया था। अपने करियर की शुरुआत कर रही शेफाली फिलहाल बिग बॉस 13 में अपनी एक अलग पहचान बनाने में जुटी हुई हैं।

     शेफाली बग्गा का निजी जीवन

    शेफाली बग्गा टेलीविज़न के न्यूज़ चैनल पर एंकर, जर्नलिस्ट और रिपोर्टर रह चुकी है। शेफाली की शादी नहीं हुए है और नाहीं अभी तक उनके लव अफेर की कोई बात सामने आई है। एक इंटरव्यू में उनके पापा ने कहा था की उन्होंने शेफाली की शादी के लिए लड़का ढूढ़ना शुरू कर दिया है। शेफाली बग्गा के परिवार वाले और उनके दोस्त उन्हें ‘शेफ़’, ‘नोनी’, ‘मिनी’ और ‘शेंफू’ नाम से पुकारते हैं।

    25 साल की शेफाली बग्गा को डांस करना, जिम जाना, और पार्टी करना बहुत पसंद है। शेफाली ने खुदको बहुत मैंटेन रखा हैं और उनका मानना भी यही है की खुदको फुर्तीला और फिट रखना बहुत ज़रूरी है। शेफाली को फिल्मे देखने का शौक है, उनका पसंदीदा हीरो ‘रणवीर सिंह’ है। शेफाली फिल्मो के साथ साथ क्रिकेट में भी रूचि रखती हैं, उनका पसंदीदा प्लेयर ‘विराट कोहली’ और ‘रिषभ पंत’ है।

    शेफाली को विदेशी जगहों से लंदन और इटली बहुत पसंद है साथ ही उनका पसंदीदा रंग काला है। सही बातो पर स्टैंड लेने वाली शेफाली बग्गा बिग बॉस जैसे कंट्रोवर्सी शो में खुद को कैसे पेश कर पाएंगी यह तो आगे आने वाले हफ्तों में पता चलता रहेगा। फिलहाल तो शेफाली बग्गा शो में बहुत अच्छा खेल रही हैं और लोगो को भी उनका सफर बहुत पसंद आ रहा है।

    आप अपने सवाल और सुझाव नीचे कमेंट में लिख सकते हैं।

    [ratemypost]

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *