Mon. Dec 23rd, 2024
    Shilpa Shetty

    शिल्पा शेट्टी भले ही आज कितनी भी मशहूर क्यों ना हो मगर उन्हें फिल्मों में देखे हुए काफी वक़्त हो गया है। उन्होंने बॉलीवुड में बहुत कम फिल्में की मगर फिर भी उनकी ‘बाज़ीगर’, ‘धड़कन’, ‘लाइफ इन ए मेट्रो’ और ‘अपने’ जैसी फिल्में सदा उनके चाहनेवालों के दिलों में रहेगी। FICCI फ्रेम्स के 20वे संस्करण के दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत की और बताया कि कैसे उन्हें इंडस्ट्री में पैर ज़माने में वक़्त लगा।

    उनके मुताबिक, “मुझे हमेशा लगा कि मैं सही काम कर रही हूँ। मैं मेहनती हूँ। मैं सोफे के पीछे छिप जाती हूँ जब मैं अपनी पुरानी फिल्में देखती हूँ। पहली फिल्मों में मेरे सुनहरे बाल थे, नीले लेंस और लाल लिपस्टिक लगाती थी। मैं आश्चर्य करती हूँ कि मुझे अवसर कैसे मिले। मुझे लगता है कि ये सब किस्मत थी। कोई ऐसा कामयाब व्यक्ति नहीं है जिसने नाकामयाबी का सामना ना किया हो। जितना आप अस्वीकार होते हो, आप उठते हो और अपना बेस्ट देते हो।”

    शिल्पा जिन्होंने फिल्म ‘बाज़ीगर’ से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था, उनका कहना है कि शाहरुख़ खान अभिनीत फिल्म की कामयाबी से भी उन्हें अच्छे किरदार मिलने में ज्यादा मदद नहीं मिली। उन्होंने कहा-“मुझे नहीं लगा कि लोग मुझे अभिनेत्री के तौर पर स्वीकार कर रहे हैं। शायद मैं उतनी अच्छी अभिनेत्री नहीं थी। ‘फिर मिलेंगे’ और ‘धड़कन’ जैसी फिल्में करने के बाद भी मुझे कभी अवार्ड नहीं मिला। मुझे अस्वीकार और बुरा लगा। मगर मैं मेहनत करती रही। मेरे अन्दर वो भूख थी, मुझे लगता है कि अगर मुझे अस्वीकृति नहीं मिलती तो इतना लम्बा नहीं टिक पाती।”

    शिल्पा ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय रियलिटी शो ‘बिग ब्रदर’ में उनके विजेता बनने के कारण उनके करियर में बदलाव आया। उनके मुताबिक, “बिग ब्रदर खूबसूरत लम्हा था। जब मुझे शो का प्रस्ताव मिला, मुझे कुछ नहीं पता था। यहाँ से कट कर और देश से दूर करने में मुझे कुछ अस्वीकृति महसूस हुई।”

    https://www.instagram.com/p/Bu_sJdHBups/?utm_source=ig_web_copy_link

    “वह मुझे अच्छा भुगतान कर रहे थे और मैंने सोचा कि कोशिश करते हैं। मैं वहाँ भी अस्वीकार होने के लिए तैयार थी। मगर हर हफ्ते मैं और मजबूत होती गयी। पहली बार, मैं कुछ जीती और मैं चौक गयी थी। मुझे लगा कि आदर्श न्याय होता है और मैं इसमें भरोसा करती हूँ।”

    शिल्पा ने कहा कि उन्होंने अपनी ज़िन्दगी में जो कुछ भी हासिल किया है, उससे वह खुश हैं। उन्होंने कहा-“मुझे 25 साल पूरे हो चुके हैं और मुझे लगता है कि जितना प्यार मुझे आज मिल रहा है, वह उसकी तुलना में ज्यादा है जब मैं फिल्मों में सक्रीय रूप से काम कर रही थी। मुझे याद नहीं कि मैं अभिनेत्री कैसे बनी, मैं वो सफ़र भूल गयी हूँ। मुझे लगता है हम किसी उद्देश्य से पैदा होते हैं।”

    https://www.instagram.com/p/BryNmmuB92o/?utm_source=ig_web_copy_link

    हालांकि, अभिनेत्री फिल्मों में वापस आने के लिए तैयार हैं। उनके मुताबिक, “मुझे अभिनय से प्यार है। अगर मैंने टीवी नहीं किया होता तो शायद मैंने फिल्में की होती। जब मेरा बेटा हुआ तो मैंने जान-बूझकर उसके साथ रहने का फैसला किया और इसलिए मैंने फिल्में नहीं की। अगर मुझे फिल्म करनी होती तो मुझे लम्बे वक़्त तक अपने बेटे से दूर रहना पड़ता इसलिए मैं ऐसा करना नहीं चाहती।”

    “टीवी संतुष्टिदायक हैं। टीवी के साथ, मैं जुड़ पाती हूँ और मनोरंजन कर पाती हूँ। टीवी के कारण, मुझे ये तथ्य पसंद है कि लोग मुझे शिल्पा शेट्टी की तरह प्यार करते हैं और किसी फिल्म के किरदार की तरह नहीं। छोटे पर्दे की शक्ति बड़ी है क्योंकि बड़े से बड़े सितारें अपनी फिल्मों के प्रचार के लिए टीवी पर आते हैं।”

    https://www.instagram.com/p/Bu601ckh8Js/?utm_source=ig_web_copy_link

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *