Sat. Apr 20th, 2024
    पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी

    इस्लामाबाद/नई दिल्ली, 7 जून (आईएएनएस)| पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने देश के विदेश मंत्री एस.जयशंकर को बधाई पत्र भेजा है और अपने देश की तरफ से दोनों देशों के बीच सभी महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की इच्छा जाहिर की है।

    सूत्रों ने आईएएनएस से कहा कि कुरैशी ने तीन दिन पहले जयशंकर को पत्र लिखा था। पूर्व विदेश सचिव जयशंकर ने 30 मई को शपथ ग्रहण किया।

    इस पत्र में कुरैशी ने जयशंकर को मंत्री बनने पर बधाई दी और शांति स्थापित करने के प्रयास के तौर पर सभी द्विपक्षीय मुद्दों पर अपने देश की तरफ से चर्चा करने की इच्छा प्रकट की।

    हालांकि , पत्र पर भारत की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है। लेकिन भारत ने कहा है कि वह पाकिस्तान के साथ सभी मुद्दों पर चर्चा करने को तैयार है, बशर्ते कि पाकिस्तान से सीमा पार आतंकवाद समाप्त हो।

    जयशंकर एक राजनयिक रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें अपने दूसरे कार्यकाल में मंत्रिमंडल में शामिल किया है और विदेश मंत्री बनाया है।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *