Mon. Jan 6th, 2025
    क्या आप भी केवल शाहरुख़ खान के कारण करते हैं कोलकाता नाईट राइडर्स का समर्थन?

    इंडियन प्रीमियर लीग को भारत का त्यौहार माना जाता है। भले ही कोई क्रिकेट देखे ना देखे मगर वह आईपीएल जरूर देखता है। हर कोई अपने पसंदीदा क्रिकेटर को देख अपनी मन पसंद टीम चुन लेता है मगर एक टीम ऐसी भी है जो अपने मालिक की वजह से पहले पसंद की जाती है और क्रिकेटर की वजह से बाद में।

    कोलकाता नाईट राइडर्स के ज्यादातर समर्थक उनके मालिक और बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख़ खान की वजह से हैं। इसमें तो कोई दो राहे नहीं है कि किंग खान की दुनिया भर में बहुत बड़ी फैन फोल्लोविंग है और इसलिए उनकी टीम के समर्थक बढ़ना भी तो लाज़मी ही है ना।

    https://www.instagram.com/p/BwOIx4Xlbqb/?utm_source=ig_web_copy_link

    https://www.instagram.com/p/BwKZ3Jul-7d/?utm_source=ig_web_copy_link

    शाहरुख़ कोशिश करते हैं कि अपनी टीम के हर मैच में उन्हें चीयर करने के लिए स्टेडियम में उपस्थित हो। वैसे तो उनकी टीम ज्यादातर शानदार प्रदर्शन करती ही है मगर कभी कभी जब दिन अच्छा नहीं होता और केकेआर मैच हार जाती है तो बादशाह के चहरे से भी नूर गायब हो जाता है। उस हालात में वह खुद को सकारात्मक रखने की कोशिश करते हैं मगर फिर भी मेरे जैसे फैन के लिए उन्हें इस तरह देखना दिल तोड़ देने वाला होता है।

    लेकिन जब उनकी टीम मैच जीतती है तो उनके चहरे पर मुस्कराहट देखने वाली होती है। कभी कभी वह इतना उत्साहित हो जाते हैं कि मैदान के बीचो बीच ही अपना सिग्नेचर पोज़ करने लगते हैं। और हम उनका मशहूर कार्टव्हील कैसे भूल सकते हैं। उस वक़्त खिलाड़ी से ज्यादा, शाहरुख़ के लिए तालियाँ बजने लगती हैं।

    https://www.instagram.com/p/BvhcmSllbq7/?utm_source=ig_web_copy_link

    केकेआर अपना पिछला मैच हार गयी थी लेकिन आज वह फिर पूरे जोश के साथ कैप्टेन कूल एमएस धोनी की टीम चेन्नई सुपरकिंग्स के साथ कड़ा मुकाबला करने के लिए तैयार है। जबकि एक एसआरके फैन होने के नाते, मैं जाहिर तौर पर चाहती हूँ कि केकेआर ही जीते लेकिन अगर नहीं जीती फिर भी मैं हमेशा उसकी ही समर्थक रहूंगी।

    आज स्टेडियम में फिर शाहरुख़ को देखने का इंतज़ार रहेगा, उससे पहले आप सभी शाहरुख़ फैंस के लिए, ये देखिये-

    https://www.instagram.com/p/BwEcOEIgsqq/?utm_source=ig_web_copy_link

    https://www.instagram.com/p/BwCnlxggNRx/?utm_source=ig_web_copy_link

    https://www.instagram.com/p/BwCwQ2Yl4rL/?utm_source=ig_web_copy_link

    https://www.instagram.com/p/BvlQVIulnC0/?utm_source=ig_web_copy_link

    https://www.instagram.com/p/BwEJS7CF1FR/?utm_source=ig_web_copy_link

    https://www.instagram.com/p/BwCr3OpFwgA/?utm_source=ig_web_copy_link

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *