Fri. Jan 3rd, 2025
    शत्रुघ्न सिन्हा

    गुजरात विधानसभा चुनाव में अलग अलग तरह के रंग देखने को मिल रहे है। यहां अपने पराए हो रहे है और पराए अपने हो रहे है। कोई पुरानी पार्टी छोड़कर जा रहा है तो कोई नई पार्टी में आ रहा है। जब से चुनाव शुरू हुए है कई नेताओं के सुर बगावती हो गए है। संकट की सबसे बड़ी मुश्किल की घडी बीजेपी के लिए है।

    हालंकि बीजेपी को पिछले कई चुनावों में शानदार जीत मिली है लेकिन पार्टी के अंदर जिस तरह से बगावती सुर उठ रहे है अंदाजा लगाया जा रहा है कि अगर हालात इसी तरह रहे तो बीजेपी को भी सपा की तरह अंदुरनी कलह के कारण परिणाम भुगतने पड़ सकते है। बीजेपी में कई राजनेता इस समय पार्टी से खफा चल रहे है।

    गुजरात चुनाव में टिकट ना मिलने के कारण भी पार्टी के कार्यकर्ताओं में रोष है, रही सही कसर शत्रुघ्न सिन्हा जी पूरा कर दे रहे है। शत्रुघ्न सिन्हा आज कल जब भी मुँह खोल रहे है मोदी और बीजेपी के विपरीत बोल रहे है। लगातार बगावती ट्वीट करने की वजह से लोगों को शत्रुघन में विभीषण नजर आ रहे है।

    शत्रुघ्न ने एक बार फिर बीजेपी के लिए मुसीबत खड़ी कर दी है। उन्होंने अपने ट्वीट में मोदी और केंद्र सरकार पर जमकर प्रहार किए है। शत्रुघ्न ने मोदी से कहा है कि मात्र चुनाव जीतने के लिए वो माहौल को सांप्रदायिक ना बनाए। शत्रुघन ने यह कहकर बीजेपी को मुश्किल में डाल दिया है कि मोदी को कहानियां बनाने-गढऩे के बजाय सीधे उन वादों पर काम करना चाहिए जो उन्होंने जनता से किए थे।

    इतना ही नहीं शत्रुघन ने यह कहकर विरोधियों को वार करने का सुनहरा अवसर दे दिया है कि मोदी जिस तरह से पाकिस्तान के उच्चायुक्त और जनरलों को गुजरात के चुनाव के लिए इस्तेमाल कर रहे है वो अविश्वसनीय है।

    यह पहली बार नहीं है जब शत्रुघ्न अपने ही घर वालो से बगावत कर रहे है। इससे पहले भी कई बार वो मोदी सरकार को घेर चुके है। शत्रुघन ने मोदी के विकास मॉडल को भी निशाने पर लिया है। बीजेपी इस समय चारो तरफ से गहरी हुई है। सभी विपक्षी दलों ने राहुल की अगुवाई में मोदी के खिलाफ धावा बोल दिया है तो वहीं पार्टी के भी कई नेता बगावती नजर आ रहे है।