पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण का मानना है कि विश्वकप 2019 के लिए भारतीय टीम में ऋषभ पंत को जगह नही मिलेगी और उनकी जगह विश्वकप के लिए दो विकल्प एमएस धोनी और दिनेश कार्तिक होंगे।
पंत पिछली पांच पारियो में सफेद-गेंद क्रिकेट में केवल 4, 40 नाबाद, 28, 3 और 1 रन की ही पारी खेल पाए है। लक्ष्मण ने स्टार स्पोर्ट्स को अपने विश्लेषण के दौरान बताया कि विश्व कप पक्ष के लिए एक प्रमुख टूर्नामेंट है और जब यह अनुभव की बात आती है, तो कार्तिक को भारतीय चयनकर्ताओं द्वारा युवा खिलाड़ी से आगे ले जाना चाहिए।
इससे पहले जब सौरव गांगुली से भी युवा विकेटकीपर बल्लेबाज के बारे में पूछा गया था पूर्व कप्तान ने कहा था उन्हें विश्व कप की टीम में जगह बनाने के लिए फिट होने की जरूरत है। उन्होने कहा, “उसे फिट होना चाहिए। मुेझे नही पता की वह इस समय बड़े टूर्नामेंट के लिए फिट है। तो यह निर्भर करता है। लेकिन यह निश्चित है कि वह भविष्य का खिलाड़ी है। कार्तिक इस समय वनडे टीम का हिस्सा नही है तो वह मुझे नही लगता कि वह विकल्प होंगे। यह चयनकर्ताओ पर निर्भर करता है कि वह क्या चाहते है।”
जब गेंदबाजी विभाग की बात आती है, तो लक्ष्मण ने चार तेज गेंदबाज और दो स्पिनर चुने है। तेज गेंदबाजो में उन्होने- भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और एक चौकाने वाला नाम खलील अहमद का है। वही स्पिनर में कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल को रखा है।
विश्व कप के लिए लक्ष्मण की टीम:
रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), अंबाती रायुडू, एमएस धोनी, केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, केएल राहुल, दिनेश कार्तिक।
विश्व कप 30 मई से शुरू हो रहा है, और भारतीय टीम इस अभियन का अपना पहला मैच 5 जून को दक्षिण-अफ्रीका के खिलाफ खेलेगी।