मुम्बई, 27 मई (आईएएनएस)| बॉलीवुड स्टार अजय देवगन के पिता वीरू देवगन का सोमवार को यहां निधन हो गया। वह 85 साल के थे। उनकी ख्याति फिल्मों के एक दिग्गज एक्शन निर्देशक के रूप में थी।
सूत्र के मुताबिक वीरू ने सोमवार अपरान्ह यहां के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली। वह उम्र सम्बंधित जटिलताओं के कारण अस्पताल में भर्ती थे।
फिल्मों में एक्शन निर्देशन के अलावा वीरू ने 1999 में प्रदर्शित फिल्म ‘हिंदुस्तान की कसम’ का निर्देशन भी किया था। इस फिल्म में अजय देवगन और अमिताभ बच्चन ने काम किया था।
वीरू देवगन का अंतिम संस्कार सोमवार शाम विले पार्ले वेस्ट के श्मशान में किया जाएगा।
Add Comment