Sat. Dec 14th, 2024
    रवि शास्त्री

    भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सोमवार को चार टेस्ट मैचो की सीरीज में 2-1 से कब्जा किया है। जिसके बाद भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली की जमकर प्रशंसा की और कहा कि वह किसी और खिलाड़ी की तुलना में अधिक जुनून से टेस्ट क्रिकेट खेलते है और अन्य देशो को कोई भी कप्तान उनके आसपास तक नही है।

    ऑस्ट्रेलिया से 2-1 से टेस्ट सीरीज जीतने के बाद विराट कोहली की अगुवाई में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतने वाली पहली एशियाई टीम बन गई है। कोहली ने जोश और आक्रमकता के साथ ऑस्ट्रेलिया टीम को उनकी सरजमीं में मात दी।

    कोहली के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई चार टेस्ट मैचो की सीरीज बल्ले से कुछ खास नही रही और वह यहा खेली गई 7 इनिंगो में वह केवल 282 रन ही बना पाए, लेकिन उनके बनाए इतने रन टीम की इतिहासिक जीत में बहुत महत्वपूर्ण रहे। सीरीज जीतने के बाद शास्त्री ने कप्तान विराट कोहली के लिए कहा वह एक ऐसा खिलाड़ी है जो हमशे युवा खिलाड़ियो का आत्मविश्वास बढ़ाता है।

    पोस्ट-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में रवि शास्त्री ने कहा, ” पास्ट इज हिस्ट्री फ्यूचर इज ए मिस्ट्री। हम आज जीते है इसलिए मैं वर्तमान में रहना पसंद करता है। और कप्तान कोहली को सालामी देना चाहता हूं क्योकि वह ऐसे कप्तान हैं जिन्होने ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया को उनकी सरजमीं पर हराया है।”

    उन्होंने कहा, ” वह दुनिया भर में टीम की कप्तानी कर रहे है। मुझे नही लगता की कोई और खिलाड़ी उनसे अधिक जुनून के साथ टेस्ट क्रिकेट खेलता है। और ना ही कोई अन्य देश का कप्तान फील्ड में उनके आस-पास भी है। वह बहुत ही शानदार हैं, अभिव्यंजक जो अन्य व्यक्तित्वों से अलग है। वह नए युवा खिलाड़ियो को भी अपने खेलने के अंदाज से आत्मविश्वास से भर देता है। उनकी टीम के खिलाड़ी जिस प्रकार उनको फील्ड में देखते है वह भी उनके जैसा अनुकरण करना चाहते है। और देखना चाहते है कि क्या कोई और दूसरा खिलाड़ी भी उनके जैसा बन सकता है।”

    भारतीय टीम को अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 12 जनवरी से तीन एकदिवसीय मैचो की सीरीज खेलनी है।

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *