Sun. Jan 5th, 2025
    वरुण धवन और नताशा दलाल

    अभी बॉलीवुड दीपिका-रणवीर की शादी से उभरा भी नहीं था कि वरुण धवन और नताशा दलाल की शादी की खबरें भी अब सुर्खिया बटोरने लगी। हॉट कपल को हाल ही में डैडी डेविड धवन के साथ एयरपोर्ट पे देखा गया। उन तीनो को साथ साथ देख कर खबरें बन रही हैं कि वे दोनों जल्द ही शादी करने वाले हैं।

    डैडी डेविड धवन काफी खुश नजर आ रहे थे। वही दूसरी तरफ वरुण और नताशा भी साथ में खूब जंच रहे थे। इन दोनों ने शुरुआत से अपने रिश्ते के बारे में अपने फैंस से छुपाया। इन दोनों को कई बार साथ में हैंग आउट करते भी देखा गया था मगर उसके बाद भी उन दोनों में से कभी भी किसी ने इस सवाल पे कोई सफाई नहीं दी।

    फिर जब फिल्म मेकर करन जोहर के पॉपुलर टॉक शो ‘कॉफ़ी विद करन’ में वरुण धवन, बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ के साथ इस शो में आये तो उन्होंने इन सारी अफवाहों पर भी बात की। उन्होंने इस शो में स्वीकारा कि नताशा उनकी गर्लफ्रेंड हैं और वे उनसे शादी करना चाहते हैं।

    उनके मुताबिक, “मैं नताशा को डेट कर रहा हूँ। हम कपल हैं। और मैं उससे शादी करना चाहता हूँ।”

    पहले इन ख़बरों पे मोहर लगाना, फिर अपनी गर्लफ्रेंड और डैडी के साथ एयरपोर्ट पे नज़र आना। लगता है अब वरुण धवन भी घोड़ी चढ़ने के लिए तैयार हैं।

    फिल्मो की बात करे तो, वरुण अभी अपनी आने वाली ‘तख़्त’ की शूटिंग कर रहे हैं। इसमें उनके साथ संजय दत्त, माधुरी दीक्षित, सोनाक्षी सिन्हा, आलिया भट्ट और आदित्य रॉय कपूर भी मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे। एक्टर ने हाल ही में अपनी दूसरी फिल्म ‘कलंक’ भी शूटिंग ख़तम की है।

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *