Tue. Sep 10th, 2024
    'कुली नंबर 1' रीमेक पर वरुण धवन: ये गोविंदा अभिनीत फिल्म का रूपांतरण है, रीमेक नहीं है

    नई दिल्ली, 6 मई (आईएएनएस)| अभिनेता वरुण धवन ‘कुली नम्बर 1’ के रीमेक को लेकर ‘अनियंत्रित रूप से उत्साहित’ हैं और उन्होंने यह भी कहा कि यह उनका एक नया चैलेंज है।

    साल 1995 में आई फिल्म ‘कुली नम्बर 1’ में मशहूर कलाकार गोविन्दा मुख्य भूमिका में थे, इसे वरुण के पिता डेविड धवन ने निर्देशित किया था और इस बार भी फिल्म का निर्देशन डेविड ही करेंगे। ‘कुली नम्बर 1’ के रीमेक में वरुण, गोविन्दा द्वारा निभाए गए किरदार को निभाने जा रहे हैं।

    वरुण ने आईएएनएस से कहा, “मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं और इस रीमेक का हिस्सा बनकर अनियंत्रित रूप से उत्साहित हूं! यह अगला चैलेंज है जिसे लेने के लिए मैं तैयार हूं।”

    ‘कुली नम्बर 1’ में निभाए गए करिश्मा कपूर के किरदार को इसके रीमेक में अभिनेत्री सारा अली खान निभाएंगी। फिल्म के निर्माता वाशु भगनानी हैं। अगले साल 1 मई को यह रीमेक रिलीज होगी।

    फिलहाल किन चीजों में व्यस्त हैं, इस सवाल पर वरुण ने कहा, “आजकल मैं ‘स्ट्रीट डांसर थ्री डी’ के सेट पर बहुत व्यस्त हूं।”

    फिल्मों के अलावा वरुण स्काइबैग्स के साथ जुड़े हुए हैं और ‘ऑलवेज ए स्टार’ कैम्पेन में भी वह नजर आए।

    स्काइबैग्स के साथ जुड़ने के बारे में वरुण ने कहा, “स्काइबैग जैसे ब्रांड के साथ जुड़क र मैं रोमांचित हूं। बैग एक एक्सेसरी है, आजकल के दौर में बने रहने के लिए स्टाईल और ब्रांड दोनों ही जरूरी है। इसका ब्रांड एम्बेसडर बनकर मैं खुश हूं क्योंकि यह मुझे युवा दर्शकों के साथ सीधे तौर पर जुड़ने में मदद करता है।”

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *