Fri. Mar 29th, 2024
    रोहित शर्मा

    मैनचेस्टर, 17 जून (आईएएनएस)| आईसीसी विश्व कप-2019 में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ शतक जमाने वाले भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा है कि वह पड़ोसी मुल्क के बल्लेबाजों की मदद करने को तैयार हैं लेकिन तभी जब वो टीम के कोच बनेंगे।

    रोहित ने पाकिस्तान के खिलाफ 140 रनों की पारी खेली और टीम के विशाल स्कोर की नींव रखी।

    मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में जब एक पाकिस्तानी पत्रकार ने रोहित से पूछा कि वो एक साथी के नाते पाकिस्तानी बल्लेबाजों को क्या सलाह देना चाहेंगे तो रोहित ने इसका जबाव मजाकिया लहजे में दिया।

    रोहित ने हंसते हुए कहा, “अगर मैं पाकिस्तान का कोच बना तो बिल्कुल बताऊंगा। अभी क्या बताऊं।”

    पाकिस्तानी कप्तान सरफराज अहमद (Sarfaraz Ahmed) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया और भारत ने इस मौके का फायदा उठाते हुए बोर्ड पर 337 रन टांग दिए। रोहित ने 113 गेंदों पर 140 रनों की पारी खेली। जबाव में पाकिस्तान की टीम 40 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 212 रन ही बना सकी। बारिश के कारण मैच 40 ओवरों का कर दिया गया था और पाकिस्तान को 302 रनों का संशोधित लक्ष्य दिया गया था।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *