Mon. Dec 2nd, 2024
    रिलायंस जिओ 509, 799 रूपए प्लान

    रिलायंस जिओ ने ग्राहकों को दिवाली की सौगात देते हुए पुरे पैसे वापसी का एक ऑफर निकाला है। 399 रूपए के इस नए ऑफर के तहत ग्राहकों को रिचार्ज करने पर आपको पुरे पैसे वापस मिल जाएंगे, जिनका इस्तेमाल आप बाद में जिओ के रिचार्ज के लिए कर सकते हैं।

    कंपनी ने अनुसार 399 रूपए का यह ऑफर 18 अक्टूबर तक ही लागु होगा। 19 अक्टूबर को कंपनी नए ऑफर पैक की घोषणा करेगी।

    इस ऑफर के मुताबिक यदि ग्राहक 12 अक्टूबर से 18 अक्टूबर के बीच 399 रूपए का रिचार्ज करते हैं, तो उन्हें 100 फीसदी पैसे वापस मिल जाएंगे। लेकिन यहाँ शर्त यह है कि इन पैसों का इस्तेमाल आप भविष्य में जिओ का रिचार्ज करने के लिए ही कर सकते हैं।

    आपको इस रीचार्ज के बाद 50 रुपयों के 8 कूपन के रूपए में पैसे वापस मिलेंगे। इन कूपन का इस्तेमाल आप आने वाले समय में जिओ के नए रिचार्ज के लिए कर सकते। इस कूपन का इस्तेमाल आप 15 नवंबर 2017 के बाद ही कर सकेंगे।

    जिओ के इस नए ऑफर के लिए आप माई जिओ ऐप, पेटीएम, जिओपे, रिलायंस स्टोर, मोबीक़्विक आदि के जरिये रिचार्ज कर सकते हैं।

    जिओ के 399 रूपए के रिचार्ज के जरिये आपको 84 दिनों के लिए 84 जीबी इंटरनेट सेवा मिलेगी। इसके अलावा आपको फ्री कालिंग और मैसेज की भी सुविधा दी जाएगी।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।