‘सैराट’ में मुख्य अभिनेत्री का किरदार निभा चुकी रिंकू राजगुरु अब फिल्म ‘कागर’ में दिखाई देंगी। यह मकरंद माने द्वारा निर्देशित और वायकॉम 18 मोशन पिक्चर्स द्वारा प्रस्तुत की जाएगी।
फिल्म समीक्षक और ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्विटर पर फिल्म का पहला पोस्टर साझा करते हुए लिखा है कि, “सैराट की प्रमुख अभिनेत्री रिंकू राजगुरु, अगली मराठी फिल्म ‘कागर’ में दिखेंगी। मकरंद माने द्वारा निर्देशित… वायकॉम 18 मोशन पिक्चर्स की प्रस्तुति, पहला पोस्टर देखें”
Rinku Rajguru, the leading lady of #Sairat, will be seen next in #Marathi film #KaaGaR… Directed by Makarand Mane… Viacom18 Motion Pictures presentation… First look poster: pic.twitter.com/CJ95rTkRuv
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 11, 2019
2016 में बड़े पैमाने पर हिट ‘सैराट’ देने के बाद रिंकू राजगुरु और आकाश ठोसर सिल्वर स्क्रीन पर फिर से एक साथ आएँगे। रिंकू और आकाश नागराज मंजुले की ‘झुंड’ में स्क्रीन साझा करेंगे।
‘झुंड’ नागराज मंजुले के लिए हिंदी निर्देशन की पहली फिल्म है। हालांकि, इसमें ‘सैराट’ के प्रसिद्ध कलाकार एक दूसरे के साथ रोमांटिक रूप से नहीं जुड़े हैं। ‘झुंड’ सॉकर स्लम के संस्थापक विजय बरसे के जीवन पर आधारित है।
फिल्म में अमिताभ बच्चन मुख्य भूमिका में हैं जो सड़क पर चलने वाले बच्चों को प्रेरित करते हैं और फुटबॉल टीम की शुरुआत करते हैं। ‘झुंड’ को भूषण कुमार, सविता राज हिरेमथ और मंजुले द्वारा सह-निर्मित किया जा रहा है।
अभिनेत्री ने अपने अभिनय की शुरुआत 2016 में आकाश थोसर के साथ ‘सैराट’ से की थी और अपने प्रदर्शन के लिए 63वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में उन्होनेराष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार- स्पेशल ज्यूरी अवार्ड/ स्पेशल मेंशन (फीचर फिल्म) जीता। वह ‘सैराट’ के कन्नड़ रीमेक में भी दिखाई दी थीं।
यह भी पढ़ें: चीन में ‘पियानो प्लेयर’ के नाम से रिलीज़ होगी आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘अंधाधुन’